Ramayana: TV पर वापसी करने जा रही हैं रामायण की उर्मिला उर्फ Anjali Vyas, 30 साल बाद फिर जीतेंगी फैंस का दिल

Ramayana urmila aka Anjali vyas back to tv after 30 years: 1987 में बना आईकॉनिक शो 'रामायण' आज भी लोगों के जहन में बैठा हुआ है। आज हम इसकी बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि शो में उर्मिला का रोल अदा कर चुकी अंजली व्यास की, जो 30 साल बाद टीवी पर वापिस करने वाली हैं। आइए देखते हैं।

Ramayana urmila aka Anjali vyas back to tv after 30 years

Ramayana urmila aka Anjali vyas back to tv after 30 years

Ramayana urmila aka Anjali vyas back to tv after 30 years: रामानंद सागर ने साल 1987 में 'रामायण' बनाकर भारतीय टेलीविजन की रूप रेखा को भी पूरी तरीके से बदल कर रख दिया था। रामायण ग्रंथ पर आधारित इस टीवी शो ने लोगों के दिलों-दिमाग पर जादू कर दिया था। हालांकि यह आईकॉनिक शो आज भी लोगों के जहन में बैठा हुआ है। इसके अलावा रामायण के लिए अलग-अलग किरदार अदा कर चुके सितारों को फैंस आज भी भगवान रूप में ही देखते हैं। फिर चाहे राम के किरदार में नज़र आए अरुण गोविल हो या फिर सीता मां के रोल में नज़र आई दीपिका चिखलिया हो। खैर आज आप बात करने जा रहे हैं उर्मिला का रोल अदा कर चुकी अंजली व्यास की, जो 30 साल बाद टीवी पर वापिस करने वाली हैं। आइए पूरी रिपोर्ट पर नजर डालते हैं।

टीवी शो रामायण की उर्मिला उर्फ अंजलि (Anjali Vyas) तीन दशक बाद टीवी पर वापसी करने जा रही हैं। उन्होंने कहा, "रामायण के बाद मैंने काम नहीं किया क्योंकि मैं ऑस्ट्रेलिया चली गई थी। मैं बीच में एक बार रामानंद सागर से मिली थी जब वे कृष्णा बना रहे थे और मुझे इसमें एक भूमिका निभाने के लिए भी उन्होंने कहा था। तभी से मेरे पास कई प्रस्ताव आ रहे हैं, और अब मुझे लगता है कि मुझे उन्हें स्वीकार करना चाहिए।

उर्मिला ने ईटाइम्स से बातचीत के दौरान बताया रामायण के सभी कलाकार आज भी पूजनीय हैं। अंजलि ने हाल ही में एक अनुभव साझा करते हुए बताया, "हाल ही में मैं कोलकाता के इस्कॉन मंदिर गई थी, और वहाँ लोग मेरे पैर छूने लगे। जब मैंने पूछा कि ऐसा क्यों है, तो उन्होंने कहा कि उन्होंने मुझे रामायण की उर्मिला के रूप में पहचान लिया है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited