DYK: करियर के लिए इंटीमेट सीन से समझौता कर गईं Rashami Desai, 17 साल की उम्र में भर-भरकर फिल्माया रोमांस

Rashami Desai Performed Intimate Scenes At 17: ​टीवी एक्ट्रेस रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने अपने करियर की शुरुआत में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) की एक फिल्म में काम किया था और कई इंटीमेट सीन दिए थे। चलिए एक नजर इस पूरी रिपोर्ट पर डालते हैं।

Rashami Desai Performed Intimate Scenes At 17

Rashami Desai Performed Intimate Scenes At 17

Rashami Desai Performed Intimate Scenes At 17: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रश्मि देसाई आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। एक्ट्रेस ने टीवी शो उतरन, दिल से दिल तक जैसे सीरीयल में अभिनय कर फैंस को अपना दीवाना बना लिया है। यहीं नहीं रश्मि देसाई बिग बॉस 13 और बिग बॉस 15 का भी हिस्सा रह चुकी हैं। इसके अलावा अपने करियर की शुरुआत में रश्मि देसाई फिल्मों में भी कमाल दिखा चुकी हैं। बता दें कि केवल 17 साल की उम्र में रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान और रवीना टंडन की एक फिल्म में काम किया था और कई इंटीमेट सीन दिए थे। चलिए एक नजर रिपोर्ट पर डालते है।

रश्मि देसाई (Rashami Desai) ने अपनी करियर की शुरुआत में फिल्मों में भी काम किया था। बता दें की एक्ट्रेस ने साल 2004 की फिल्म 'लम्हे जुदाई के' से डेब्यू किया था। इस फिल्म में बॉलीवुड स्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और रवीना टंडन (Raveena Tandon) मुख्य भूमिका में थे। इस फिल्म में रश्मि देसाई ने 'दिव्या देसाई' का रोल अदा किया था। एक्ट्रेस ने फिल्म के एक गाने 'तेरियाँ मोहब्बतें' में बहुत सारे इंटीमेट सीन दिए थे। जब यह गाना समाने आया तो सभी रश्मि को इस अंदाज में देख हैरान हो गए थे क्योंकि किसी भी नए कलाकार के लिए अपनी करियर के शुरुआत में इंटीमेट सीन बड़ी बात है।

इसी के साथ आपको बताते चलें की फिल्म 'लम्हे जुदाई के' की शूटिंग शाहरुख खान और रवीना टंडन ने साल 1994 में शुरू की थी। हालांकि मेकर्स ने बात नहीं बन ओआने के चलते दोनों ही स्टार ने इस फिल्म को करने से मना कर दिया था। जिस वजह से करीब 10 साल बाद निर्माताओं ने अमित कुमार और रश्मि देसाई के साथ इसकी शूटिंग शुरू की थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited