'हाई क्लास के लोग इस वजह से करते हैं सुसाइड'- रतन राजपूत ने बताया ग्लैमर की दुनिया का सच

Ratan Rajput Reveals Why High class people commit suicide: रतन राजपूत का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आता कि हाई क्लास समाज क्या होता है? लोगों को किराया देने में दिक्कत होती है, लेकिन अपना हाई क्लास दिखाने के लिए वे अपनी पूरी लाइफस्टाइल बदल देते हैं और कर्ज ले लेते हैं।

ratan rajput

ratan rajput

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Ratan Rajput Reveals glamor World truth: पॉपुलर टेलीविजन स्टार रतन राजपूत सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। इनदिनों एक्टिंग वर्ल्ड से दूर रतन अपने पैशन को फॉलो कर रही हैं। आखिरी बार टीवी सीरियल संतोषी मां- सुनिए व्रत कथाएं में देवी उष्मा की भूमिका में नजर आईं रतन राजपूत व्लॉगिंग में टाइम बिता रही हैं। इसी के माध्यम से रतन राजपूत अपने प्रशंसकों के साथ जीवन के अपडेट शेयर करती रहती हैं। अब रतन ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें उन्होंने सुसाइड पर बात की है। आखिर दुनिया में हाई क्लास के लोग क्यों आत्महत्या करते हैं? इसके पीछे के असली कारण का रतन राजपूत ने खुलासा किया है।

रतन राजपूत ने शोबिज इंडस्ट्री के बारे में सच्चाई भी उजागर की है। बिग बॉस सीजन 7 के कंटेस्टेंट रतन ने बताया कि इंडस्ट्री के हालात पर बात करना क्यों जरूरी है। उन्होंने यहां तक कहा कि कई बार लोग कहते हैं कि पुरुषों को आत्महत्या नहीं करनी चाहिए थी, लेकिन उन्होंने सवाल किया कि उन्हें ऐसा अचानक कदम उठाने पर मजबूर क्यों होना पड़ता है? रतन का यह वीडियो निश्चित रूप से आपको अंदर तक झकझोर कर रख देगा। रतन ने कहा कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को हाई क्लास माना जाता है और इस हाई सोसाइटी के गांव से आने वाले लोग स्टार बन जाते हैं। उन्होंने यहां तक कहा कि हाई क्लास सोसाइटी में सबसे ज्यादा आत्महत्याएं होती हैं। एक्ट्रेस का कहना है कि लॉ-क्लास के लोग लड़ते हैं, पिटते हैं लेकिन वो अपने काम पर फोकस करते हैं।

बिहार के पटना की रहने वाली रतन राजपूत का कहना है कि उन्हें समझ नहीं आता कि हाई क्लास समाज क्या होता है? लोगों को किराया देने में दिक्कत होती है, लेकिन अपना हाई क्लास दिखाने के लिए वे अपनी पूरी लाइफस्टाइल बदल देते हैं और कर्ज ले लेते हैं। रतन ने कहा कि हाई क्लास सोसाइटी लोगों के सिर पर बोझ डालता है और वे महंगा सामान खरीदते हैं। उसने यहां तक कहा कि जिन लोगों के पास पर्याप्त पैसा नहीं है, वे बड़े होटल बुक करते हैं और ग्रैंड पार्टियां करते हैं, वे यह दिखाना चाहते हैं कि वे हाई क्लास सोसाइटी से ताल्लुक रखते हैं। रतन ने कहा कि वह अपनी जिंदगी में खुश हैं और यहां तक कि अपने प्रशंसकों से अनुरोध किया कि वे कोई बोझ न उठाएं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited