तेरे इश्क में घायल बंद होते ही खुली रीम शेख की किस्मत, सलमान खान के शो में आएंगी नजर!

Tere Ishq Mein Ghayal Show Off Air: कलर्स टीवी का पॉपुलर शो तेरे इश्क में घायल अगले महीने ऑफ एयर होने वाला है। रीम ने शो के ऑफ एयर होने की खबर को कंफर्म किया है। शो में रीम शेख, करण कुंद्रा और गश्मीर महाजनी लीड रोल प्ले कर रहे हैं।

reem shaikh

Reem Shaikh (credit pic: instagram)

Tere Ishq Mein Ghayal Show Off Air: टीवी एक्ट्रेस रीम शेख (Reem Sheikh) इंडस्ट्री का जाना माना चेहरा हैं। रीम इन दिनों कलर्स टीवी पर तेरे इश्क में घायल में नजर आ रही हैं। एक्ट्रेस की सोशल मीडिया पर तगड़ी फैन फॉलोइंग हैं। शो में करण कुंद्रा, गश्मीर महाजनी और रीम शेख लीड रोल प्ले कर रहे हैं। तेरे इश्क में घायल होने के ऑफएयर की खबरें लंबे समय से आ रही थी। अब शो की लीड एक्ट्रेस रीम शेख ने इस बात को कंफर्म कर दिया है। रीम ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में कहा कि ये शो अगले महीने ऑफएयर हो सकता है।

शो के ऑफएयर होने की खबर को एक्टर और प्रोडक्शन हाउस ने कंफर्म कर दिया है। रीम ने शो के बंद होने पर कहा कि ये कोई डेली सोप नहीं था। हम जानते थे कि ये शो ज्यादा लंबा नहीं चलेगा। एक्ट्रेस ने कहा कि इस शो को सिर्फ 52 एपिसोड के लिए बनाया गया था। लेकिन शो की पॉपुलैरिटी को देखते हुए हमने 72 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। ये हमारे लिए बहुत बड़ी जीत है।

ऑफ एयर हो रहा है तेरे इश्क में घायल

रीम से पूछा गया कि क्या आप बिग बॉस ओटीटी 2 में नजर आने वाली हैं। एक्ट्रेस ने कहा कि अभी तक मुझे कोई ऐसा ऑफर नहीं मिला है। जब मुझे ये शो ऑफर होगा तब देखा जाएगा। फिलहाल तो मैंने अभी कोई ऐसा प्रोजेक्ट साइन नहीं किया है। इश्क में घायल में रीम ईशा का किरदार निभा रही हैं। एक्ट्रेस ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत लिया। शो की स्टोरीलाइन की बात करें तो ईशा, वीर और अरमान के बीच लव ट्राएंग्ल दिखाया जा रहा है। शो में भेड़ियों की कहानी को दिखाया गया है।

रीम ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट तुझसे है राब्ता से की थी। एक्ट्रेस को इस शो से घर-घर में पहचान मिली थी। रीम जैन इमाम के साथ तेरे इश्क में फना में नजर आई थी। दोनों की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री दर्शकों को बेहद पसंद आई थी।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

प्रियंका झा author

मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited