रीम शेख ने मांगी Tunisha Sharma से माफी, बोलीं- 'तुम्हारे साथ अच्छा नहीं किया...'

reem shaikh emotional note for tunisha sharma: रीम शेख टीवी की दुनिया की पॉपुलर स्टार हैं और वो तुनिषा शर्मा के साथ बहुत ही खास बॉन्ड शेयर करती थीं। रीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तुनिषा के लिए एक बेहद इमोशनल पोस्ट लिखते हुए कुछ खूबसूरत फोटोज शेयर की हैं।

Tunisha Sharma and Reem Shaikh

Tunisha Sharma and Reem Shaikh

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Tunisha sharma close friend reem shaikh emotional Post: तुनिषा शर्मा की मौत के बाद से पूरी इंडस्ट्री गम में डूबी हुई है। महज 20 साल की उम्र में आत्महत्या जैसा कठोर कदम उठाने वालीं तुनिषा की मौत पर कोई यकीन नहीं कर पा रहा है। हर कोई हैरान है कि कैसे तुनिषा ने आत्महत्या जैसा बड़ा कदम उठा लिया। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है और तुनिषा की मां द्वारा उनके को-स्टार शीजान मोहम्मद खान पर लगाए लगे आरोप की वजह से पूछताछ में जुटी हुई है। तुनिषा शर्मा मौत के बाद से ही इंडस्ट्री के उनके दोस्त सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपना दुख जाहिर कर रहे हैं। वहीं, अब तुनिषा की याद में टीवी स्टार रीम शेख ने एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

रीम शेख टीवी की दुनिया की पॉपुलर स्टार हैं और वो तुनिषा शर्मा के साथ बहुत ही खास बॉन्ड शेयर करती थीं। रीम ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर तुनिषा के लिए एक खास पोस्ट लिखा है। रीम ने लिखा, 'मुझे पता है कि दुनिया ने आपके साथ सही नहीं किया, मुझे माफ कर दें। मुझे उम्मीद है कि अब आपकी आत्मा को शांति मिलेगी....।'

इस पोस्ट में रीम शेख ने तुनिशा के तीन थ्रोबैक फोटोज शेयर की हैं, जिसमें दोनों साथ में काफी खुश नजर आ रही हैं। ये फोटोज पुरानी हैं लेकिन दोनों की क्लोजनेस को साफ जाहिर कर रही है। रीम के पोस्ट पर फैंस भी कमेंट कर उन्हें स्ट्रॉन्ग रहने की सलाह दे रहे हैं। साथ ही वह अपना दुख भी जाहिर कर रहे हैं।

तुनिषा शर्मा को मिला था प्यार में धोखा

सुसाइड से पहले 16 दिसंबर को तुनिषा को पैनिक अटैक आया था। पैनिक अटैक के पीछे का कारण 15 दिसंबर को तुनिषा को शीजान के अफेयर के बारे में पता चला था। जानकारी के मुताबिक अस्पताल में तुनिषा शर्मा लगातार यह कह रही थीं -'शीजान ने मेरे साथ गलत किया है

शीजान ने मुझे धोखा दिया...।' बताया जा रहा है कि तुनिशा से जीशान कहा था कि वह किसी और लड़की से प्यार करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited