Reem Shaikh 30 की उम्र से पहले शादी कर बसाना चाहती हैं गृहस्थी, सपनों के राजा का कर रही हैं इंतजार

Reem Shaikh Wants To Get Married Before 30: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रीम शेख ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। हाल ही में एक्ट्रेस ने बताया कि वह 30 की उम्र से पहले शादी करना चाहती हैं और अपना घर बसाना चाहती हैं।

रीम शेख जल्द ही करना चाहती हैं शादी

रीम शेख जल्द ही करना चाहती हैं शादी

Reem Shaikh Wants To Get Married Before 30: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रीम शेख बचपन से ही छोटे पर्दे का अहम हिस्सा रही हैं। रीम शेख ने कई टीवी शोज में काम किया है, जिसने टीआरपी में भी तूफान मचाकर रख दिया था। रीम शेख की एक्टिंग के साथ-साथ उनका अंदाज भी लोगों को खूब पसंद है। आखिरी बार रीम शेख को 'लाफ्टर शेफ' में देखा गया था, जहां उनका तरीका लोगों को खूब पसंद आया। वहीं अब रीम शेख (Reem Shaikh) ने एक पॉडकास्ट में जाहिर किया है कि वह 30 वर्ष की उम्र से पहले-पहले शादी के बंधन में बंधना चाहती हैं। रीम शेख का कहना है कि वह अपना घर बसाना चाहती हैं और उन्हें भी अपनी जिंदगी में प्यार चाहिए।

यह भी पढ़ें: रीम शेख ने मांगी Tunisha Sharma से माफी, बोलीं- 'तुम्हारे साथ अच्छा नहीं किया...'

रीम शेख (Reem Shaikh) ने पॉडकास्ट में बताया कि वह शादी के लिए 30 या 35 की उम्र तक का इंतजार नहीं करेंगी। रीम शेख ने इस सिलसिले में कहा, "मैं वो इंसान नहीं हूं जो शादी के लिए 30 या 35 साल की उम्र तक का इंतजार करे। मैं अपनी जिंदगी में प्यार ढूंढना चाहती हूं, शादी करना चाहती हूं और परिवार बनाना चाहती हूं। यही मेरा एक प्लान है।" रीम शेख ने पॉडकास्ट में जाहिर किया कि वह खुद के लिए एक अच्छा पार्टनर तलाश करना चाहती हैं। उन्होंने इस सिलसिले में कहा, "मुझे मालूम है कि ये जरूर होगा और जब होगा तो बहुत ही शानदार और जबरदस्त होगा।"

रीम शेख (Reem Shaikh) ने पॉडकास्ट में ईश्वर में भी विश्वास जताया। उन्होंने कहा, "जब भी मैं कुछ चाहती हूं तो ऊपरवाले के पास मेरे लिए प्लान होते हैं। जब वक्त आएगा तो मुझे समझ आ जाएगा कि पिछले रिलेशनशिप इतने आगे क्यों नहीं बढ़ पाए।" बता दें कि रीम शेख का नाम शगुन पांडे और जैन इमाम के साथ जुड़ चुका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited