रेयांश वीर चड्ढा ने छोड़ा TV शो रंग जाऊं तेरे रंग में, जानें क्या है इसके पीछे की वजह

TV Serial rang jaun tere rang mein: अभिनेता रेयांश वीर चड्ढा ने बताया, 'मुझे एक्सटेंशन की अवधि का पता नहीं है और मैंने उनसे पूछने की जहमत नहीं उठाई। जब प्रोडक्शन टीम ने मुझे एक्सटेंशन के बारे में बताया, तो मैंने उनसे कहा कि कहानी में उनका ट्रैक न लिखें।'

Reyaansh Vir Chadha

Reyaansh Vir Chadha

Rang Jaun Tere Rang Mein: टीवी सीरियल रंग जाऊं तेरे रंग में (Rang Jaun Tere Rang Mein) एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। सीरियल 1 अक्टूबर को खत्म होने के लिए तैयार था, हालांकि अब इसको एक महीने का एक्सटेंशन मिला है। इससे शो की यूनिट काफी खुश है। इसी शो में रेयांश वीर चड्ढा ने अहम रोल निभाया है। रेयांश वीर चड्ढा को डेढ़ महीने पहले दो नए पुरुष लीड में से एक के रूप में चुना गया था, लेकिन अब उन्होंने सीरियल छोड़ दिया है। अभिनेता रेयांश वीर चड्ढा ने बताया, 'मुझे एक्सटेंशन की अवधि का पता नहीं है और मैंने उनसे पूछने की जहमत नहीं उठाई। जब प्रोडक्शन टीम ने मुझे एक्सटेंशन के बारे में बताया, तो मैंने उनसे कहा कि कहानी में उनका ट्रैक न लिखें। यह एक आपसी निर्णय था और मैं निर्माताओं की समझ और सहयोग के लिए उनकी सराहना करता हूं।'

क्यों रेयांश वीर चड्ढा ने छोड़ा रंग जाऊं तेरे रंग में

रेयांश अपने किरदार के ग्राफ से बहुत खुश नहीं थे। उन्होंने टीम के सामने अपनी चिंता भी जताई थी। एक्टर कहते हैं, 'इस भूमिका ने जिस तरह से मुझसे वादा किया था, वह आकार नहीं ले पाया। शुरू में तो ठीक था लेकिन फिर क्रिएटिव रूप से गिरना शुरू हो गया। मैं रचनात्मक रूप से संतुष्ट नहीं था। मैंने अपनी चिंता बहुत बार उठाई, लेकिन मुझे लगता है कि वे भी अटके हुए थे। इसलिए, मुद्दों को हल नहीं किया जा सका। पहले यह शो 30 सितंबर को खत्म होने वाला था और मैंने कमिटमेंट को पूरा करने का फैसला किया। लेकिन अब जबकि उन्हें एक्सटेंशन मिल गया है, मैं इसे जारी नहीं रख सकता। मैंने हमेशा गुणवत्तापूर्ण काम करने की ख्वाहिश रखी है। पैसा कभी भी एक मुख्य कारक नहीं रहा है।'

शो में शामिल होने के डेढ़ महीने बाद ही रेयांश वीर चड्ढा का ट्रैक खत्म हो रहा है। उन्होंने बताया, 'इस बात ने मुझे ज्यादा प्रभावित नहीं किया, क्योंकि मैंने शो को रातों-रात खत्म होते देखा है। जब एक समय लीप और एक नई कहानी पेश की जाती है तो बहुत जोखिम होता है। आपको दर्शकों को इससे जुड़ने के लिए समय देना होगा। लेकिन हमारी इंडस्ट्री में धैर्य के लिए कोई जगह नहीं है।'

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

टाइम्स नाउ नवभारत author

अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited