Exclusive: मुनव्वर फारुकी की दूसरी शादी की खबर सुन रिंकू धवन को लगा झटका, "कहा दो दिन पहले हॉस्पिटल में...."

Munawar Faruqui gets married second time: ​खबर आ रही है कि मुनव्वर फारुकी ने दूसरी बार शादी कर ली है। इस खबर के सामने आते ही फैंस के बीच खलबली मच गई है। बिग बॉस के दौरान उनकी बहुत अच्छी मित्र रही रिंकू धवन को भी शादी की खबर जान झटका लग गया है।

Munawar Faruqui gets married second time

Munawar Faruqui gets married second time

Munawar Faruqui gets married second time: यूट्यूबर और बिग बॉस 17 विजेता मुनव्वर फारूकी शो के दौरान अपनी निजी ज़िंदगी को लेकर काफी सुर्खियों में थे। शो के दौरान आयशा खान ने उनके ऊपर टू टाइमिंग का आरोप लगाया था। हालांकि शो से निकलने के बाद भी अफवाहों ने अभिनेता का पीछा नहीं छोड़ा। लेकिन अब खबर आ रही है कि मुनव्वर फारुकी ने दूसरी बार शादी कर ली है। इस खबर के सामने आते ही फैंस के बीच खलबली मच गई है। सभी यह खबर जान शॉक हो गए हैं। बिग बॉस के दौरान उनकी बहुत अच्छी मित्र रही रिंकू धवन को भी शादी की खबर जान झटका लग गया है। आइए टाइम्स नाउ की इस एक्सक्लूसिव रिपोर्ट पर नजर डालें।

टाइम्स के साथ बातचीत के दौरान रिंकू धवन ने बताया कि "कुछ दिन पहले उनकी मुनव्वर फारुकी से बात हुई थी लेकिन उन्होंने तब अपनी शादी के बारे में कुछ नहीं बताया था। उन्होंने आगे कहा कि "अगर सच में उसकी शादी हुई है तो मैं मुनव्वर के लिए बहुत खुश हूँ।" फाइनली उसको कोई मिल गया है। मैं अच्छे वे में यह खबर सुन शॉक हो गई हूँ। उन्होंने आगे कहा "जैसे ही मुनव्वर इस बात को कन्फर्म कर देगा, तो उसे गिफ्ट देना तो बनता है। बाकी मेरी दो-तीन दिन पहले उससे बात हुई थी तब वह अस्पताल में था।

अनजान लोगों के लिए बता दें कि बिग बॉस 17 फेम मुनव्वर फारुकी ने दूसरी बार शादी कर ली है। उन्होंने अपनी शादी को निजी रखा है और कोई भी तस्वीरें सामने नहीं आईं हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

श्वाति मिश्रा author

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited