Rituraj Singh की मौत से लगा निर्माता Sandiip Sickand को झटका, कहा 'मैं शॉकड हूं'...

Sandiip Sickand on Rituraj Singh Demise: आज टीवी इंडस्ट्री के बहुत बड़े कलाकार ऋतुराज सिंह ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया है। ऐसे में निर्माता संदीप सिकंद को बड़ा झटका लगते हुए कहा है की वो शॉकड हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में पढ़िए पूरी खबर।

Sandiip Sickand on Rituraj Singh Demise

Sandiip Sickand on Rituraj Singh: आज टीवी इंडस्ट्री ने अपना एक दमदार कलाकार खो दिया है, दरअसल एक्टर ऋतुराज सिंह का आज निधन हो गया है। ऐसे में पूरी इंडस्ट्री शोक की लहर में डूबी हुई है, एक्टर्स समेत फैंस और दर्शकों के लिए ये खबर बेहद शॉकिंग हैं। ऐसे में कई टीवी सीरियल के निर्माता रह चुके संदीप सिकंद का रिएक्शन सामने आया है, क्यूंकि उन्होंने भी अपना एक साथी खो दिया है। टाइम्स नाउ नवभारत की इस रिपोर्ट में जानिए आखिर इस दुख की घड़ी में निर्माता का क्या कहना है।

निर्माता संदीप सिकंद (Sandiip Sickand) ने सीरियल 'कहानी घर घर की' में दिवंगत अभिनेता ऋतुराज सिंह (Rituraj Singh) के साथ काम किया था। ऐसे में एक्टर की मौत पर अपना दुख जताते हुए उन्होंने बताया की कैसे एक व्हाट्सप्प ग्रुप से उनको ये खबर मिली, जिसे पढ़ उन्हें विश्वास नहीं हुआ। वो कहते हैं 'कि यह खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं और मेरा दिल टूट गया है! किसी ने सुबह-सुबह मेरे एक व्हाट्सएप ग्रुप पर यह खबर पोस्ट की और तब से मैं सदमे में हूं। मैंने कहानी घर घर की में ऋतु के साथ मिलकर काम किया है।' संदीप ने ऋतुराज संग बिताया हुआ समय याद कर बताया कि "वह इकलौते एक्टर जिन्होंने शो में मेरा गर्मजोशी से स्वागत किया।

सिर्फ यही नहीं एक शानदार अभिनेता थे, लेकिन एक एक्टर्स होने के साथ -साथ वह बेहतरीन इंसानों थे जिन्हें मैं जानता हूं। मुझे इस खबर से वास्तव में दुख हुआ। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और उनकी पत्नी और बच्चों को इस नुकसान से निपटने की शक्ति मिले। जानकारी के लिए बता दें की एक्टर की मौत दिल का दौरा पड़ने से हुई।

End Of Feed