'रीवा अरोड़ा ने लिए उम्र बढ़ाने वाले इंजेक्शन', इन सवालों पर एक्ट्रेस की मां ने किया सबका मुंह बंद

riva arora mother nisha arora breaks silence : निशा अरोड़ा पेशे से वकील हैं और उन्होंने अकेले अपनी बेटी रीवा अरोड़ा को पाल पोस कर बड़ा किया है। रीवा के पिता लंबी बीमारी से पीड़ित थे और वो पहले ही दुनिया से चल बसे हैं।

reewa arora with mother

reewa arora with mother

Riva Arora News: रीवा अरोड़ा (Riva Arora) कुछ दिनों से खूब सुर्खियों में हैं। उनकी उम्र को लेकर एक अलग ही विवाद छिड़ा हुआ है और इसकी वजह से सोशल मीडिया पर चाइल्ड एक्ट्रेस के पेरेंट्स को बुरी तरह से ट्रोल किया जा रहा है। जी हां, कम उम्र में ऑनस्क्रीन रोमांटिक किरदारों को निभाने के लिए उन्हें काफी ट्रोल किया जा रहा है। कहा जा रहा था कि 12 साल की बच्ची के 38 साल का व्यक्ति रोमांस कर रहा है। लड़की के पेरेंट्स को ध्यान देना चाहिए। अब इस मामले में रीवा की मां निशा अरोड़ा ने रिएक्ट किया है। रीवा अरोड़ा की उम्र को लेकर छिड़े विवाद पर निशा अरोड़ा ने चुप्पी तोड़ी है।

रीवा अरोड़ा ने इंस्टाग्राम स्टोरी में मां का पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने बेटी की उम्र को लेकर फैल रही अफवाहों पर फुल स्टॉप लगाया है। निशा अरोड़ा लिखती हैं- 'मैं अभी तक शांत थी लेकिन अब और नहीं। मेरी बेटी की उम्र को लेकर लग रहे सभी आरोप गलत हैं। सोशल मीडिया चैनल ये साबित कर रहे हैं कि झूठी अफवाह फैला रहे हैं। यह देखना दुखद और निराशाजनक है। आपको मुझसे एक बार क्रॉस चेक करना चाहिए। मेरी बेटी एक एक्टर है और सालों से इस इंडस्ट्री में काम कर रही है।

Riva Arora की कितनी है उम्र?

एक इंटरव्यू में निशा अरोड़ा ने कहा कि उनकी बेटी 10वीं कक्षा में पढ़ती है। निशा अरोड़ा बताती हैं, 'रीवा 13 साल से तो फिल्मों में काम कर रही है तो वो सिर्फ 12 साल की कैसे हो सकती है? मीडिया ज्यादा लाइक्स और हिट्स पाने के चक्कर में ये सब कर रही है। कई दिनों से रीवा के पुराने वीडियोज पर खबरें चल रही हैं, उसे 12 साल का बताकर सोशल मीडिया पर ट्रोल किया जा रहा है।' लोगों का कहना है कि रीवा की उम्र महज 12 साल है जबकि वो दिखती करीब 20 साल की हैं, सोशल मीडिया यूजर्स ने इसके पीछे उनकी मां का हाथ बताया था।

रीवा अरोड़ा, टीवी एक्टर करण कुंद्रा के साथ एक म्यूजिक वीडियो में शराब पीने की एक्टिंग करती नजर आई थीं। इसे लेकर टीवी एक्टर को जमकर ट्रोल किया गया था। सोशल मीडिया यूजर्स का दावा था कि रीवा की मां ने उनके फॉलोअर्स बढ़ाने और फिल्मों में काम दिलवाने के लिए बच्ची को हॉरमोन्स के इंजेक्शन लगवाए हैं। अब इन आरोपों को लेकर निशा अरोड़ा ने जवाब दिया है।

आपको बता दें, निशा अरोड़ा पेशे से वकील हैं और उन्होंने अकेले अपनी बेटी को पाल पोस कर बड़ा किया है। रीवा के पिता लंबी बीमारी से पीड़ित थे और बेटी की पहली फिल्म 'रॉकस्टार' के रिलीज होने से पहले ही चल बसे थे। इसके बाद निशा अरोड़ा ने अकेले अपनी बेटी की परवरिश की है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited