Roadies स्टार Baseer Ali को मिला एकता कपूर का शो, Kundali Bhagya में ऐसा होगा रोल!

Baseer Ali gets Ekta kapoor TV show Kundali Bhagya?: ​बसीर अली लाखों युवाओं के दिलों पर राज करते हैं। उन्होंने रियलिटी शोज के जरिए हर किसी का दिल जीता है। अब उम्मीद की जा रही है कि बसीर अब एकता कपूर के टीवी शो कुंडली भाग्य में नजर आ रहे सकते हैं।

baseer ali

Baseer Ali in TV show Kundali Bhagya?: बसीर अली के फैन्स के लिए खुशखबरी सामने आ रही है। कई टीवी रियलिटी शोज का हिस्सा रहे बसीर अली अब सास-बहू सीरियल में नजर आ सकते हैं। रोडीज और ऐस ऑफ स्पेस जैसी सीरीज में नजर आ चुके हैं, साथ ही स्पिट्सविला सीजन 10 के विजेता बसीर अली लाखों युवाओं के दिलों पर राज करते हैं। उन्होंने रियलिटी शोज के जरिए हर किसी का दिल जीता। उम्मीद की जा रही है कि बसीर अब एकता कपूर के टीवी शो कुंडली भाग्य में नजर आ रहे सकते हैं। खबर है कि श्रद्धा आर्या और मंजीत जौरा के साथ शो में बसीर को एक अमीर लाड़ प्यार में बिगड़े बच्चे का रोल करते हुए देखा जाएगा।

संबंधित खबरें

कुंडली भाग्य के जरिए बसीर अली, अभिनय की शुरुआत करेंगे। बसीर के चाहने वाले उन्हें प्राइम रियलिटी शो में प्रतिस्पर्धा करते देखने के बाद बड़े पर्दे पर देखने के लिए वास्तव में उत्सुक हैं। बसीर अली के एक्टिंग डेब्यू का लंबे समय से उनके फैन्स को इंतजार रहा है। अब जाकर ये इंतजार खत्म होने वाला है। जैसा कि हम जानते हैं टीवी सीरियल कुंडली भाग्य में अब जेनरेशन लीप आने वाला है। इसी के साथ शो में कई बड़े बदलाव होने जा रहे हैं। स्टारकास्ट में कई नए चेहरे जुड़ने वाले हैं तो कुछ शो भी छोड़ रहे हैं।

संबंधित खबरें
संबंधित खबरें
End Of Feed