Roadies कर्म या कांड के विजेता बने Vasu Jain, रिया चक्रवर्ती की टीम ने मार ली बाजी
Roadies Karm ya Kand Winner : रोडीज का यह 19 वा सीजन आज खत्म हो गया। एमटीवी के इस रियलिटी शो को अपना विजेता मिल गया है। खतरनाक टास्क और उतार चढ़ाव भरे इस मोड़ को पार करते हुए रिया चक्रवर्ती की टीम से वासु जैन ने बाजी मार ली और कर्म और कांड की ट्रॉफी के साथ पांच लाख का इनाम जीत लिया।
Roadies Karm ya Kand Winner
Roadies Karm ya Kand Winner : टीवी रियलिटी शो रोडीज( Roadies Karm ya Kand) पिछले कई सालों से फैंस को एंटरटेन कर रहा है। शो लगातार 19 सीजन से फैंस का पसंदीदा बना हुआ है। वैसे ही इस बार 19वे सीजन का फाइनल हो गया और शो को अपना विनर मिल गया। रोडीज कर्म या कांड के इस सीजन को टीम रिया चक्रवर्ती( Rhea Chakraborty) ने विनर दिया है। इस बार वासु जैन( Vasu Jain) ने सभी को हराकर ट्रॉफी अपने नाम कर ली।
रोडीज का यह 19 वा सीजन आज खत्म हो गया। एमटीवी के इस रियलिटी शो को अपना विजेता मिल गया है। खतरनाक टास्क और उतार चढ़ाव भरे इस मोड़ को पार करते हुए रिया चक्रवर्ती की टीम से वासु जैन ने बाजी मार ली और कर्म और कांड की ट्रॉफी के साथ पांच लाख का इनाम जीत लिया। बता दें कि इस बार का खेल हर बार से थोड़ा हटकर और बहुत मुश्किल भरा था। चार गैंग लीडर के साथ सोनू सूद ने शो को होस्ट किया । आज शो का फिनाले था जिसमें से हर टीम से एक मेंबर ने खेल खेला गैंग लीडर रिया चक्रवर्ती की टीम से वासु ने सबको पछाड़कर जीत अपने नाम कर ली।
वासु ने पिंकविला के साथ बातचीत में बताया कि मैं हमेशा से ही शो को जीतना चाहता था। मेरे मन में शुरुआत से जीत थी मैं तभी चैन ले सकता था जब रोडीज की यह ट्रॉफी अपने नाम कर ली मैं इस जीत से बहुत गर्व महसूस कर रहा हूं। बता दें कि वासु पहले गैंग लीडर प्रिंस नरूला( Prince Narula) की टीम में थे बाद में वह रिया चक्रवर्ती की टीम में शामिल हुए।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा की ट्रॉफी छीन ले गए एल्विश यादव, एक्टर को कुर्सी से बांध लिया रजत की हार का बदला
'भूल भुलैया' के दूसरे और तीसरे पार्ट से बाहर किए जाने पर Akshay Kumar ने तोड़ी चुप्पी, बोले 'मुझे निकाल दिया था...'
Emergency Movie box office collection day 5: कंगना रनौत स्टारर की कमाई में दिखी भारी बढ़ोतरी, कलेक्शन पहुंचा इतने करोड़ पार
Chhaava Akshaye Khanna: डर और दहशत का नया चेहरा बनकर आए अक्षय खन्ना, औरंगजेब के किरदार में लगे खूंखार
Saif Ali Khan Return Fans Reaction: सैफ की फिटनेस देख हक्का-बक्का हो गए फैंस, पांच दिन बाद देखकर सोशल मीडिया पर ऐसे किए कॉमेंट
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited