Rochelle rao और Keith Sequeira ने खुशी के मौके पर बांटी पैपराजी को मिठाई, नन्हीं परी को घर ले जाता दिखा कपल

Rochelle rao and Keith sequeira spotted outside hospital: टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट कपल रोशल राव और पति कीथ सिकेरा के घर बेटी ने जन्म ले लिया है। ऐसे में एक्ट्रेस को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल गया है और अब वो अपनी बेटी घर ले जाते हुए दिखे।

Rochelle rao और Keith Sequeira ने खुशी के मौके पर बांटी पैपराजी को मिठाई, नन्हीं परी को घर ले जाता दिखा कपल

Rochelle rao and Keith sequeira spotted outside hospital: टीवी इंडस्ट्री के मोस्ट फेवरेट कपल रोशल राव और पति कीथ सिकेरा के घर बेटी ने जन्म ले लिया है। ऐसे में एक्ट्रेस को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज मिल गया है और अब वो अपनी बेटी घर ले जाते हुए दिखे।

Rochelle rao and Keith sequeira spotted outside hospital: दी कपिल शर्मा शो में नजर आ चुकी रोशल राव और उनके पति कीथ सिकेरा अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफी सुर्खियों में रहते हैं। बीते दिन इस कपल ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर फैंस को खुशखबरी की दी है की घर में नन्ही परी ने जन्म लिया है। ऐसे में फैंस के साथ टीवी से लेकर बॉलीवुड जगत के सभी स्टार्स उन्हें इंटरनेट पर बधाई दे रहे हैं। कुछ ही देर पहले कपल को हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट किया, जहां वो बेटी को घर ले जा रहे हैं। टाइम्स नाउ नवभारत की इस खास रिपोर्ट में देखिये तस्वीर।

बिग बॉस 9 में नजर आ चुके रोशल राव (Rochelle Rao) और कीथ सिकेरा (Keith Sequeira) ने सोशल मीडिया पर तस्वीर पोस्ट कर गुड न्यूज सुनाई है कि उनके घर परी आई है। अब रोशल को हॉस्पिटल से छुट्टी मिल गई है और कपल को हॉस्पिटल के बाहर देखा गया। ऐसे में कपल ने खुशी में पैपराजी को मिठाई इ डब्बे बांटे। जहां एक तरह एक्ट्रेस ने ब्लू कलर की ड्रेस पहनी हुई थी वहीं दूसरी तरफ कीथ ने डेनिम पेंट और शर्ट पहनी हुई थी। हालांकि कपल ने बेटी का चेहरा छुपाए रखा था। रोशल और कीथ ने साल 2018 में शादी रचाई थी। शादी के पूरे 5 साल बाद कपल माता-पिता बने है। अब हर कोई उनकी बेटी की झलक पाने के लिए काफी उत्सुक हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited