Rohit Shetty ने KKK14 होस्ट के तौर पर पूरे किए 10 साल, स्टंट मारते हुए सिंघम स्टाइल में फैंस को कहा शुक्रिया
Rohit Shetty completes 10 years as host: केकेके के होस्ट के रूप में 10 साल पूरे होने पर, रोहित शेट्टी ने खतरों के खिलाड़ी 14 के सेट से एक तस्वीर साझा की। तस्वीर साझा कर उन्होंने अपने फैंस का शुक्रिया अदा भी किया है। आइए टाइम्स की इस पूरी रिपोर्ट पर एक नजर डालें।

Rohit Shetty completes 10 years as host
Rohit Shetty completes 10 years as host: खतरों के खिलाड़ी अपने नए सीजन के साथ वापस आ गया है और मेकर्स ने अपने शो में और भी रोमांच जोड़ दिया है। और हमेशा की तरह रोहित शेट्टी खतरों के खिलाड़ी 14 के होस्ट के तौर पर वापस आ गए हैं। 14वें सीजन की घोषणा के बाद से ही फैंस इसे लेकर काफी उत्साहित हैं। हालांकि शूटिंग शुरू होने के अलावा शो को लेकर और कोई जानकारी सामने नहीं आई है। शो में भाग ले रहे कटेस्टेंट अपनी तस्वीरें फैंस के साथ सोशल मीडिया पर साझा करते रहते हैं। इस बीच होस्ट रोहित शेट्टी ने भी अपनी एक तस्वीर पोस्ट की। खतरों के खिलाड़ी 14 की पहली तस्वीर के साथ, ‘सिंघम अगेन’ के निर्देशक ने इसके मेजबान के रूप में 10 साल पूरे करने पर एक आभार-भरा नोट भी साझा किया है। आइए पूरी रिपोर्ट देखते हैं।
इंस्टाग्राम पर बात करते हुए रोहित शेट्टी ने एक तस्वीर शेयर की जिसमें वह एक खतरनाक स्टंट करते हुए नज़र आ रहे हैं। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा - जिसमें वह हेलीकॉप्टर से उतरकर चलती कार में चढ़ते हुए नज़र आ रहे हैं, "रोमानिया में खतरों के खिलाड़ी के दूसरे सीज़न की शूटिंग कर रहा हूँ।" उन्होंने आगे लिखा, "इस शो को होस्ट करते हुए 10 साल हो गए हैं। इतने सालों में आप सभी ने मुझे और इस शो को जो प्यार दिया है, उसके लिए शुक्रिया।" पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए, बिग बॉस 16 और फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 13 की प्रतियोगी अर्चना गौतम ने लिखा, "वाह शानदार सर" अर्जित तनेजा, जिन्होंने फियर फैक्टर: खतरों के खिलाड़ी 13 में भी भाग लिया था, ने टिप्पणी की, "सर" और तीन दिल वाले इमोजी जोड़े।
बता दें इस बार खतरों के खिलाड़ी 14 में अभिषेक कुमार, शालीन भनोट, अदिति शर्मा, असीम रियाज, गश्मीर महाजनी, करण वीर मेहरा, शिल्पा शिंदे, सुमोना चक्रवर्ती, निमृत कौर अहलूवालिया, कृष्णा श्रॉफ, आशीष मेहरोत्रा और नियति फतनानी शामिल हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

स्वाती मिश्रा, टाइम्स नाउ नवभारत में बतौर कॉपी राइटर अगस्त 2023 से जुड़ी हुई हैं। इससे पहले वह रेडियो मिर्ची में और उससे पहले एक यूएस-आधारित संस्थान न्...और देखें

'अगली छुट्टी कश्मीर में मनाऊँगा' आतंकवादियों के हमले पर गुस्से से तनतनाए सुनील शेट्टी, कहा 'कश्मीर हर हाल में हमारा रहेगा'

Ghum Hai Kisikey Pyaar Meiin: भाविका शर्मा के साथ लीड एक्टर बन वापसी करेंगे शक्ति अरोड़ा, खुद बताया अटकलों का सच

पहलगाम आतंकी हमले के दुख में श्रेया घोषाल ने रद्द किया सूरत में कॉन्सर्ट, फैंस से की न आने की रिक्वेस्ट

Zeenat Aman: हॉस्पिटल बेड से जीनत अमान ने शेयर की तस्वीरें, सोशल मीडिया पर की दिल छू लेने वाली बातें

Pahalgam Attack: शहीद विनय नरवाल की पत्नी हिमांशी निकलीं एल्विश यादव की दोस्त, बोले- हमने साथ ग्रेजुएशन की थी
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited