होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Hina Khan की बीमारी का रोजलिन खान ने फिर उड़ाया मजाक, पोस्ट शेयर कर बोलीं 'इसका कैंसर ही खत्म नहीं हो रहा...'

Rozlyn Khan Made Fun Of Hina Khan: एक्ट्रेस रोजलिन खान और हिना खान के बीच चल रही कोल्ड वॉर मानों खत्म होने का नाम नहीं ले रही। हाल ही में उमरा कर वापिस लौटीं हिना खान को फिर रोजलिन खान के ट्रोल का सामना करना पड़ा। इस बार फिर सोशल मीडिया पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर कर रोजलिन खान ने हिना की बीमारी का मजाक उड़ाया।

Rozlyn Khan Made Fun Of Hina KhanRozlyn Khan Made Fun Of Hina KhanRozlyn Khan Made Fun Of Hina Khan
Rozlyn Khan Made Fun Of Hina Khan

Rozlyn Khan Made Fun Of Hina Khan: टीवी एक्ट्रेस हिना खान इन दिनों अपनी बीमारी ब्रेस्ट कैंसर के चलते सुर्खियों में बनी हुई है। भले ही हिना ने बीमारी से जंग जीत ली है लेकिन अब भी वो ठीक होने की राह पर हैं। कल अपने इंस्टाग्राम पर हिना खान ने अपने उमरा की तस्वीर शेयर की। रमजान के पाक महीने में हिना खान ने उमरा कर इबादत की। इस बीच हिना खान को शुरू से ट्रोल करती हुई आ रही रोजलिन खान ने एक बार फिर एक्ट्रेस की बीमारी का मजाक बनाया। अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर रोजलिन ने हिना का बिना नाम लिए उनकी बीमारी को ट्रोल किया।

रोजलिन खान (Rozlyn Khan) स्टोरी शेयर कर लिखती हैं कि 'आप सच के खिलाफ आवाज मत उठाओ वरना ट्रोल कर दिए जाओगे। श... गुटबंधी। इनका कैंसर ही खत्म नहीं हो रहा है बस दिन रात एक ही न्यूज है 9 महीने से। कोई है तो भाई इस को 'पद्मश्री' दे दो 'दुनिया का सबसे बड़ा कैंसर'। मीडिया राहत की सांस ले और और कुछ काम करें। असलियत में पेप्स के लिए बुरा लग रहा है।' रोजलिन खान ब्रेस्ट कैंसर पीड़ित एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) का बिना नाम लिए उनका मजाक उड़ा रही है।

Rozlyn Khan Troll Hina Khan

ऐसा पहली बार ही नहीं हुआ है रोजलिन हिना और उनके पक्ष में खड़ी अंकिता लोखंडे को भी इस मामले पर खरी खोटी सुना चुकी हैं। वहीं हिना को सीधा थर्ड स्टेज कैंसर हुआ था। इस बीमारी की कीमोथेरपी के चलते हिना के शरीर पर साइड इफेक्ट होने लगे हैं। हाल ही में एक्टर ने बताया की ट्रीटमेंट की वजह से उनके नाखूनों का रंग बदल गया है। बता दें हिना हाल ही में बॉयफ्रेंड रॉकी जायसवाल संग 'सिलेब्रिटी मास्टरशेफ' में नजर आई थीं।

End Of Feed