Ex बॉयफ्रेंड ने खोली थी Rubina Dilaik और अपने रिश्ते की पोल, पति Abhinav ने दिया मुंहतोड़ जवाब
रुबीना दिलैक के एक्स बॉयफ्रेंड अविनाश सचदेव ने बताया था कि आखिर दोनों का ब्रेकअप किस वजह से हुआ था। एक्टर ने रुबीना को पॉजेसिव कहा था। अब रुबीना के पति अभिनव शुक्ला ने जवाब दिया है। अभिनव ने कहा कि भाई पास्ट में रहकर कुछ नहीं मिलेगा। मर्द बनो और अतीत को लेकर कोई बात मत करो।
Avinash Sachdev, Rubina Dilaik and Abhinav Shukla (credit Pic: Instagram)
टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने छोटी बहू से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शो में उनके अपोजिट अविनाश सचदेव लीड रोल में थे। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था। रुबीना और अविनाश ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इतने सालों बाद अविनाश ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि रुबीना उन्हें लेकर काफी पॉजेसिव थी जिस वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया था। अब अविनाश के इस बयान पर रुबीना के पति अभिनव शुक्ला ने रिएक्ट किया है।
ये भी पढ़ें- प्यार में है Shobhita Dhulipala, एक्ट्रेस ने Naga Chaitanya संग डेटिंग की खबरों पर तोड़ी चुप्पी
अभिनव शुक्ला ने अविनाश की बात का जवाब देते हुए कहा, ये बहुत ही फनी है। मैं सभी यंगस्टर को ये सलाह देना चाहूंगा जो भी प्यार में है या रिलेशनशिप में हैं या फिर जो ये सोचते हैं कि मुझे रिलेशनशिप में आकर अपनी लाइफ खराब नहीं करनी है। वो सभी लोग एक बात जरूर याद रखें कि अगर रिलेशनशिप खत्म तो उस रिश्ते के बारे में कोई बात मत करो। उस लड़की का आपको जिक्र नहीं करना चाहिए। खत्म मतलब खत्म होता है।
अविनाश को अभिनव का मुंहतोड़ जवाब
एक्टर ने आगे कहा, 'मर्द बनो। अतीत को लेकर कोई बात मत करो। ये चीजों आपको कभी हेल्प नहीं करेंगी। जब आपका रिश्ता खत्म मतलब खत्म होना चाहिए। आप पास्ट में रहकर कभी सुकुन से नहीं रह पाओगे। ये रिलेशनशिप का गोल्डन रूल है'।
अविनाश से ब्रेकअप के बाद रुबीना अभिनव के साथ रिलेशनशिप में आई। दोनों ने कई सालों तक एक-दूसरे को डेट किया। साल 2018 में अभिनव और रुबीना ने शादी की। दोनों जुड़वां बेटियों के पेरेंट्स हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं। मीडिया में मुझे काम करने का 4 साल से ज्यादा का अन...और देखें
'धरतीपुत्र नंदिनी' फेम Aman Jaiswal की सड़क हादसे में हुई मौत, 23 वर्ष की उम्र में कहा दुनिया को अलविदा
Saif Ali Khan Stabbed Case Auto Driver Statement: खून से लतपथ ऑटो तक कैसे आए सैफ अली खान, ऑटो ड्राइवर ने सुनाया भयानक रात का सारा मंजर
Saif Ali Khan Stabbed Case: तैमूर या इब्राहिम... सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल कौन लेकर पहुंचा था? जानें सच्चाई
Azaad Movie Leaked online: अजय देवगन की आजाद पर भूखी बिल्ली की तरह टूटे Tamilrockers-Filmyzilla, राशा-अमन के डेब्यू पर पड़ेगा असर
Emergency HD Movie Leaked online: कंगना रनौत की इमरजेंसी को लगी Tamilrockers-Filmyzilla की नजर, एचडी प्रिंट किया लीक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited