Ex बॉयफ्रेंड ने खोली थी Rubina Dilaik और अपने रिश्ते की पोल, पति Abhinav ने दिया मुंहतोड़ जवाब

रुबीना दिलैक के एक्स बॉयफ्रेंड अविनाश सचदेव ने बताया था कि आखिर दोनों का ब्रेकअप किस वजह से हुआ था। एक्टर ने रुबीना को पॉजेसिव कहा था। अब रुबीना के पति अभिनव शुक्ला ने जवाब दिया है। अभिनव ने कहा कि भाई पास्ट में रहकर कुछ नहीं मिलेगा। मर्द बनो और अतीत को लेकर कोई बात मत करो।

Avinash Sachdev, Rubina Dilaik and Abhinav Shukla (credit Pic: Instagram)

टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलैक ने छोटी बहू से अपने करियर की शुरुआत की थी। इस शो में उनके अपोजिट अविनाश सचदेव लीड रोल में थे। दोनों की ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री को लोगों ने खूब पसंद किया था। रुबीना और अविनाश ने कुछ समय तक एक-दूसरे को डेट किया था। बाद में दोनों का ब्रेकअप हो गया था। इतने सालों बाद अविनाश ने अपनी एक्स गर्लफ्रेंड को लेकर बात की है। उन्होंने बताया कि रुबीना उन्हें लेकर काफी पॉजेसिव थी जिस वजह से दोनों का ब्रेकअप हो गया था। अब अविनाश के इस बयान पर रुबीना के पति अभिनव शुक्ला ने रिएक्ट किया है।

अभिनव शुक्ला ने अविनाश की बात का जवाब देते हुए कहा, ये बहुत ही फनी है। मैं सभी यंगस्टर को ये सलाह देना चाहूंगा जो भी प्यार में है या रिलेशनशिप में हैं या फिर जो ये सोचते हैं कि मुझे रिलेशनशिप में आकर अपनी लाइफ खराब नहीं करनी है। वो सभी लोग एक बात जरूर याद रखें कि अगर रिलेशनशिप खत्म तो उस रिश्ते के बारे में कोई बात मत करो। उस लड़की का आपको जिक्र नहीं करना चाहिए। खत्म मतलब खत्म होता है।

अविनाश को अभिनव का मुंहतोड़ जवाब

एक्टर ने आगे कहा, 'मर्द बनो। अतीत को लेकर कोई बात मत करो। ये चीजों आपको कभी हेल्प नहीं करेंगी। जब आपका रिश्ता खत्म मतलब खत्म होना चाहिए। आप पास्ट में रहकर कभी सुकुन से नहीं रह पाओगे। ये रिलेशनशिप का गोल्डन रूल है'।

End Of Feed