होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Rubina Dilaik ने बिग बॉस को बताया स्क्रिप्टेड, 'चैनल का चेहरा होने से विनर बनने में होती है आसानी'

rubina dilaik reveals bigg boss is scripted show : बिग बॉस 14 सीजन में रुबीना दिलाइक विजेता बनकर उभरी थीं। अब एक इंटरव्यू की पुरानी क्लिप वायरल हो रही है जिसके दौरान, रुबीना ने कबूल किया था कि चैनल का चेहरा होने से शो को जीतने में मदद मिलती है और यह शो स्क्रिप्टेड है।

rubina dilaikerubina dilaikerubina dilaike
rubina dilaike

Rubina Dilaik Said bigg boss is Scripted!: 'बिग बॉस 16' का फिनाले चंद दिन ही दूर है। अब शॉकिंग एविक्शन के साथ टीना दत्ता का पत्ता कट चुका है। टीना के बेघर होने के बाद अब बिग बॉस के घर में सिर्फ 7 कंटेस्टेंट्स बचे हैं। चूंकि फिनाले में सिर्फ टॉप-6 कंटेस्टेंट्स के शामिल होने की खबरें हैं। ऐसे में अब सिर्फ एक ही एविक्शन होगा। अब आने वाले एपिसोड में कौन बाहर होगा ये देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है। इसी बीच रुबीना दिलाइक का एक वीडियो वायलर हो रहा है। इस वीडियो में रुबीना, बिग बॉस शो को स्क्रिप्टेड बता रही हैं।

रुबीना दिलाइक ने टेलीविजन इंडस्ट्री में अपनी एक अलग जगह बनाई है। कई प्रोजेक्ट का हिस्सा रहीं और छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय चेहरों में से एक रुबीना को इससे पहले बिग बॉस 14 में देखा गया था। इस सीजन में रुबीना दिलाइक शो की विजेता बनकर उभरी थीं। अब एक इंटरव्यू की पुरानी क्लिप वायरल हो रही है जिसके दौरान, रुबीना ने कबूल किया था कि चैनल का चेहरा होने से शो को जीतने में मदद मिलती है और यह शो स्क्रिप्टेड है।

उनसे पूछा गया था कि क्या चैनल का चेहरा होने से कंटेस्टेंट्स को शो जीतने में मदद मिलती है? इस पर अभिनेत्री ने कहा था, 'बेशक, यह काम करता है। पूरे सम्मान के साथ, यदि आप चैनल का चेहरा हैं तो आप चैनल के पसंदीदा हैं। हां, सब कुछ वहीं है और आपके लिए डिजाइन किया गया है और यह पूरी तरह से स्क्रिप्टेड है।'

End Of Feed