Rubina Dilaik की बहन Jyotika Dilaik बनीं दुल्हन, बॉयफ्रेंड संग फैमिली की मौजूदगी में लिए सात फेरे
Rubina Dilaik sister Jyotika Dilaik wedding photos: ज्योतिका दिलाइक ने 9 मार्च को शिमला के एक होटल में बॉयफ्रेंड रजत से शादी की है। अपनी शादी के दिन ज्योतिका ने लाल रंग के लहंगे के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनी थी। वो इस दुल्हन लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।
Jyotika Dilaik and rajat sharma
ज्योतिका दिलाइक ने 9 मार्च को शिमला के एक होटल में बॉयफ्रेंड रजत से शादी की है। अपनी शादी के दिन ज्योतिका ने लाल रंग के लहंगे के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनी थी। वो इस दुल्हन लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं ज्योतिका के पति रजत ने ब्लू कलर की शेरवानी कैरी की थी। रजत और ज्योतिका एक साथ बेहद खूबसूरत लग रह थे। फेरों के बाद ज्योतिका दिलाइक ने इंस्टाग्राम पर शादी की पहली तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें रजत अपनी दुल्हनिया में खोए नजर आ रहे हैं।
ज्योतिका दिलाइक और रजत शर्मा को ढेर सारी बधाईयां मिल रही हैं। टीवी के कई सितारों ने न्यूली मैरिड कपल को सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाइयां दी हैं। जान कुमार सानू ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आप दोनों को शादी की बहुत सारी बधाइयां।' वहीं पारस छाबड़ा ने लिखा, 'दोनों को बधाई हो।'
रुबीना पिछले दिनों अपनी बहन की शादी अटेंड करने पहुंची थीं, जहां से उन्होंने शादी की रस्मों के खूब फोटोज शेयर किए थे। रुबीना दिलाइक और उनकी बहन की बॉन्डिंग देख फैंस बहनों के प्यार की बलाएं लेते थक नहीं रहे हैं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें
Barroz Leaked Online: पाइरेसी का शिकार बनी मोहनलाल की 'Barroz ', HD क्वालिटी में हुई लीक
Emergency Teaser OUT: कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' का टीजर आया सामने, कल रिलीज होगा धांसू ट्रेलर
प्रभास ने खास तरीके से किया अपनी कल्कि को-स्टार दीपिका पादुकोण को विश, कहा-'एवर टैलेंटेड...'
राम चरण ने चाचा पवन कल्याण को बताया असली 'Game Changer', फिल्म रिलीज से पहले पैर छूकर लिया आशीर्वाद
Sky Force Trailer: एक्स गर्लफ्रेंड सारा अली खान के साथ फिल्म करने पर बोले वीर पहाड़िया, स्काई फोर्स में ऐसा रहा अनुभव
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited