Rubina Dilaik की बहन Jyotika Dilaik बनीं दुल्हन, बॉयफ्रेंड संग फैमिली की मौजूदगी में लिए सात फेरे

Rubina Dilaik sister Jyotika Dilaik wedding photos: ज्योतिका दिलाइक ने 9 मार्च को शिमला के एक होटल में बॉयफ्रेंड रजत से शादी की है। अपनी शादी के दिन ज्योतिका ने लाल रंग के लहंगे के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनी थी। वो इस दुल्हन लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं।

Jyotika Dilaik and rajat sharma

Jyotika Dilaik and Rajat Sharma wedding photos: बिग बॉस की विनर रहीं रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) की छोटी बहन ज्योतिका दिलाइक (Jyotika Dilaik) ने शादी कर ली है। ज्यातिका ने हाल ही में अपने लॉन्ग टाइम बॉयफ्रेंड रजत शर्मा (Rajat Sharma)के साथ फैमिली की मौजूदगी में सात फेरे लिए। अब रुबीना (Rubina Dilaik Sister) की बहन की शादी की फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं जिसमें ज्योतिका बेहद खूबसूरत लग रही हैं।

ज्योतिका दिलाइक ने 9 मार्च को शिमला के एक होटल में बॉयफ्रेंड रजत से शादी की है। अपनी शादी के दिन ज्योतिका ने लाल रंग के लहंगे के साथ ट्रेडिशनल ज्वेलरी पहनी थी। वो इस दुल्हन लुक में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। वहीं ज्योतिका के पति रजत ने ब्लू कलर की शेरवानी कैरी की थी। रजत और ज्योतिका एक साथ बेहद खूबसूरत लग रह थे। फेरों के बाद ज्योतिका दिलाइक ने इंस्टाग्राम पर शादी की पहली तस्वीरें शेयर की हैं। इसमें रजत अपनी दुल्हनिया में खोए नजर आ रहे हैं।

ज्योतिका दिलाइक और रजत शर्मा को ढेर सारी बधाईयां मिल रही हैं। टीवी के कई सितारों ने न्यूली मैरिड कपल को सोशल मीडिया पर ढेर सारी बधाइयां दी हैं। जान कुमार सानू ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, 'आप दोनों को शादी की बहुत सारी बधाइयां।' वहीं पारस छाबड़ा ने लिखा, 'दोनों को बधाई हो।'

End Of Feed