'साथ निभाना साथिया' की कोकीला बेन ने स्लिम फिट होकर अपनाया ग्लैमरस लुक? खुद बताया वायरल वीडियो का राज
Rupal Patel Breaks Silence On Her Viral Video Of Being Slim Fit And Glamorous: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपल पटेल ने कोकीला मोदी बनकर लोगों का खूब दिल जीता है। हाल ही में उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह स्लिम फिट और ग्लैमरस नजर आईं।
रुपल पटेल ने अपनाया ग्लैमरस लुक?
Rupal Patel Breaks Silence On Her Viral Video Of Being Slim Fit And Glamorous: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपल पटेल ने अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीतने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। रुपल पटेल ने कोकीला मोदी बनकर सालों तक लोगों के दिलों-दिमाग पर राज किया। उन्होंने कई टीवी शोज में हाथ आजमाया, लेकिन आज भी उन्हें कोकीला मोदी के नाम से जाना जाता है। इन सबसे इतर हाल ही में रुपल पटेल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। इस वीडियो में रुपल पटेल स्लिम फिट और बेहद ग्लैममरस लुक में नजर आईं। यहां तक कि रुपल पटेल (Rupal Patel) वीडियो में स्लीवलेस पिंक ब्लाउज और पिंक साड़ी भी पहनी हुई दिखाई दीं। उन्हें इस अवतार में पहली बार देखा गया। लेकिन अब खुद एक्ट्रेस ने इस वीडियो के पीछे का राज बताया है।
यह भी पढ़ें: Bigg Boss 18 में 'लंबी रेस का घोड़ा' साबित होंगी चुम दरांग, गेम देख लोग बोले- ईशा से ज्यादा फिनाले के लायक है
रुपल पटेल (Rupal Patel) को इस वीडियो में बेहद जवान दिखाया गया। लेकिन बता दें कि ये उनका असली वीडियो नहीं बल्कि डीपफेक वीडियो है, जिसे एआई के सहारे एडिट किया गया है। इस मामले पर अब खुद रुपल पटेल ने चुप्पी तोड़ी है। इंडिया टुडे डिजिटल संग बातचीत के दौरान रुपल पटेल ने कहा, "मैं सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव नहीं रहती। मैं इस चीज को देखकर हैरान हूं। मैं समझती हूं कि डायलॉग और मीम एआई के सहारे एडिट किये जाते हैं। ये सच में चुनौतीपूर्वक है। लेकिन मुझे लगता है कि दर्शक इतने तो समझदार हैं ही कि उन्हें पता चल जाए कि क्या सच है और क्या नहीं। वो हमें प्यार करते हैं, सम्मान देते हैं और इस एआई वर्जन से प्रभावित नहीं होंगे।"
रुपल पटेल (Rupal Patel) यहीं नहीं रुकीं। उन्होंने एआई के प्रयोग पर भी अपनी राय पेश की। रुपल पटेल ने कहा, "भारत में एआई अभी थोड़ा नया है, इसलिए लोग अभी भी इसके कामों को सही से नहीं समझ पा रहे हैं। ये समझने में थोड़ा वक्त लगता है कि इस तरह की तकनीक समाज को कैसे फायदा पहुंचा सकती है। एक एक्टर के नाते, हम इसका उपयोग ज्यादा से ज्यादा दर्शकों तक जुड़ने के लिए कर सकते हैं।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited