अनुपमा, 16 दिसंबर 2022 एपिसोड अपडेट: वनराज और अनुज में होगी बहस, क्या शाह परिवार संग टूट जाएगा अनुपमा का रिश्ता

अनुपमा 16 दिसंबर 2022 एपिसोड अपडेट: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) में वनराज और अनुज के बीच होगी बहस। क्या इन सबसे से बेखबर अनुपमा समय रहते अपनी बेटी पाखी की जान बचा पाएगी। अनुज की जिद्द करेगी अनुपमा को शाह परिवार से दूर।

anupama

अनुपमा 16 दिसंबर 2022 एपिसोड अपडेट: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा (anupama) में काफी मजेदार ट्रैक चल रहा है। अनुपमा अपनी बेटी छोटी अनु पर शाह परिवार से ज्यादा ध्यान दे रही हैं। शाह परिवार में चल रही प्रॉब्लम की वजह से अनुपमा और अनुज की शादी शुदा जिंदगी में बिल्कुल भी शांति नहीं है। अनुपमा अच्छी मां और पत्नी की तरह छोटी अनु के साथ क्रिसमिस सेलिब्रेशन का हिस्सा बनती हैं। हालांकि उसे इस बीच लगता है कि कही कुछ गलत न हो जाए। अनुज अनुपमा की परेशानियों को समझता है। इसीलिए वो चाहता है कि आगे बढ़े। अनुपमा के पार्टी में जानने की बात सुनकर लीला और वनराज काफी हैरान हो जाते हैं कि उसके बेटी इतनी परेशानी में है वो पार्टी कर रही हैं।

संबंधित खबरें

पाखी घर में करेगी सुसाइड का ड्रामा और ऐसे में वनराज अनुपमा को कॉल करेगा। अनुज शाह परिवार को साफ- साफ शब्दों में समझाएगा कि अनुपमा अब शाह परिवार में नहीं आएगा। वनराज इस बात को अच्छी तरह से समझता है कि सिर्फ अनुपमा पाखी को संभाल सकती हैं। लेकिन अनुज मना कर देता है। वो कहता है अनुपमा मेरी बीवी और उसे इतने हक से तुम नहीं बुला सकते हो। वनराज कहता है पाखी अनुपमा की जिम्मेदारी है। अनुज कहता है लेकिन अनुपमा मेरी। क्या अनुज की ये जिद्द अनुपमा को कर देगी उसके परिवार से दूर।

संबंधित खबरें

अनुज और वनराज में हुई बहस

संबंधित खबरें
End Of Feed