अनुपमा, 16 दिसंबर 2022 एपिसोड अपडेट: वनराज और अनुज में होगी बहस, क्या शाह परिवार संग टूट जाएगा अनुपमा का रिश्ता
अनुपमा 16 दिसंबर 2022 एपिसोड अपडेट: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा (Anupama) में वनराज और अनुज के बीच होगी बहस। क्या इन सबसे से बेखबर अनुपमा समय रहते अपनी बेटी पाखी की जान बचा पाएगी। अनुज की जिद्द करेगी अनुपमा को शाह परिवार से दूर।
anupama
अनुपमा 16 दिसंबर 2022 एपिसोड अपडेट: स्टार प्लस के पॉपुलर शो अनुपमा (
पाखी घर में करेगी सुसाइड का ड्रामा और ऐसे में वनराज अनुपमा को कॉल करेगा। अनुज शाह परिवार को साफ- साफ शब्दों में समझाएगा कि अनुपमा अब शाह परिवार में नहीं आएगा। वनराज इस बात को अच्छी तरह से समझता है कि सिर्फ अनुपमा पाखी को संभाल सकती हैं। लेकिन अनुज मना कर देता है। वो कहता है अनुपमा मेरी बीवी और उसे इतने हक से तुम नहीं बुला सकते हो। वनराज कहता है पाखी अनुपमा की जिम्मेदारी है। अनुज कहता है लेकिन अनुपमा मेरी। क्या अनुज की ये जिद्द अनुपमा को कर देगी उसके परिवार से दूर।
अनुज और वनराज में हुई बहस
बरखा करेगी पाखी और वनराज पर केस
पाखी और अधिक की शादी में कई सारी प्रॉब्लम्स चल रही हैं। पाखी और अधिक दोनों ही इस रिश्ते में खुश नहीं है। पाखी अधिक को ब्लैकमेल कर रही हैं। ये सब देखकर बरखा पुलिस स्टेशन में पाखी और वनराज के खिलाफ मानसिक उत्पीड़न की शिकायत दर्ज करवाती है। वनराज और बरखा के बीच भी पाखी और अधिक के रिश्ते को लेकर जमकर बहस होती है। पाखी इन सबसे परेशान होकर आत्महत्या की कोशिश करेगी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited