Rupali Ganguly पर लांछन लगते ही कंधे से कंधा मिलाने आए फैंस, सौतेली बेटी पर भी साधा निशाना

Rupali Ganguly Getting Support From Fans: टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली पर सौतेली बेटी ने लगाए इल्जामों पर हर कोई बातें कर रहा है। अब सोशल मीडिया पर देखा गया की एक्ट्रेस के चाहने वाले जमकर अपना समर्थन दे रहे हैं और ईशा वर्मा के खुलासे पर सवाल उठाया रहे हैं।

Rupali Ganguly Getting Support From Fans

Rupali Ganguly Getting Support From Fans

Rupali Ganguly Getting Support From Fans: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल अनुपमा से रूपाली गांगुली ने घर-घर अपनी आदर्श बहु की छवि बनाई। आज यह छवि कई लोगों के गए मैली होती हुई नजर आई और इसका कारण है एक्ट्रेस की सौतेली बेटी। रूपाली के पति अश्विन ने पहले दो शादियाँ की थी यह बात आज सभी के सामने आई। एक्ट्रेस की सौतेली बेटी ने अपने एक पोस्ट से रूपाली गांगुली पर कई लांछन लगाए जिसे किसी को भी उम्मीद नहीं थी। अब इस विवाद के बीच फैंस एक्ट्रेस का साथ देते हुए नजर आए और मामले ओ लेकर राय भी दी।

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की सौतेली बेटी ईशा वर्मा (Esha Verma) का दावा है कि एक्ट्रेस ने उसके पिता संग एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर कर घर तोड़ा। साथ ही फोन पर जान से मारने की धमकी भी और असल जिंदगी में रूपाली साइको है जो पति को अपने कंट्रोल में रखती हैं। इन सब खुलासों के बाद भी चाहने वाले रूपाली का सपोर्ट करना नहीं भूले। जहां कुछ अनुपमा के मेकर्स से कहते हुए नजर आए कि अब रूपाली को अनुपमा (Anupamaa) का किरदार नहीं निभाना चाहिए। वहीं दूसरी तरफ एक यूजर ने लिखा कि अगर बोनी-श्रीदेवी और सैफ करीना जैसे स्टार्स शादी कर सकते हैं तो रूपाली क्यूँ नहीं।

रूपाली के सपोर्ट में कई फैंस ने ट्रोलर्स को फटकार लगाते हुए खरी खोटी सुनाई। अब सोशल मीडिया पर फैंस और ट्रोलर्स के बीच जंग शुरू हो गई है। बता दें हाल ही में ईशा वर्मा ने पूरे मामले पर फिर एक बार खुलासा किया की उन्हे न्याय चाहिए और इस पूरी कहानी की एक और डार्क साइड है जो वो अभी बाहर नहीं ला सकती।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited