Exclusive: रूपाली गांगुली ने सौतेली बेटी संग चल रहे विवाद के बीच खटखटाया Bombay High Court का दरवाजा, देखें रिपोर्ट

Rupali Ganguly Files Defamation Suit Against Stepdaughter Esha: ​टीवी शो अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली को लेकर एक्सक्लूसिव रिपोर्ट सामने आ रही है कि एक्ट्रेस ने सौतेली बेटी ईशा वर्मा संग चल रहे विवाद के बीच बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। आइए एक नजर इस पूरी रिपोर्ट पर डालते हैं।

Rupali Ganguly Files Defamation Suit Against Stepdaughter Esha

Rupali Ganguly Files Defamation Suit Against Stepdaughter Esha: स्टार प्लस के शो अनुपमा से घर-घर में मशहूर हुई रूपाली गांगुली की निजी जिंदगी पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई हैं। हाल ही में रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी का एक 4 साल पुराना पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था, जिसमें एक्ट्रेस के काले राज से पर्दा उठाया था। इसके अलावा ईशा वर्मा का यह भी कहना था की 'रूपाली गांगुली ने उनकी माँ को मारने की धमकी दी है। ईशा ने यह भी रिविल किया की 'रूपाली और आश्विन का बेटा नाजायज है। ऐसे में काफी समय तक चुप बैठी रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने हाल ही में अपनी सौतेली बेटी के खिलाफ मानहानि का केस दर्ज कराया था। अब टाइम्स नाउ/टेली टॉक की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट सामने आ रही जिसके मुताबिक रूपाली गांगुली ने ईशा वर्मा (Esha Verma) के खिलाफ मुकदमा दायर करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। चलिए एक नजर इस रिपोर्ट पर डालें।

रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) को लेकर टाइम्स नाउ/टेली टॉक की एक्सक्लूसिव रिपोर्ट सामने आ रही है कि एक्ट्रेस ने अपनी सौतेली बेटी के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करने के लिए बॉम्बे हाई कोर्ट की तरफ रुख किया है। रूपाली गांगुली की वकील 'सना रईस खान' ने बताया की "एक्ट्रेस की छवि को खराब होने से बचाने के लिए हमने बॉम्बे हाई कोर्ट में मुकदमा दायर किया है। यह कानूनी कार्यवाई इसलिए भी है कि कोई भी व्यक्ति दूसरों को नीचा दिखाने और बदनाम करने के लिए सार्वजनिक प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल न कर पाएं।"

इस बीच बताते चलें की रूपाली गांगुली के मानहानि का केस दर्ज करते ही सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने सभी पोस्ट को हटा दिया था और अपने अकाउंट को भी डिलीट कर दिया था। हालांकि ईशा ने अभी तक इस मानहानि के नोटिस का जवाब नहीं दिया है।

End Of Feed