Anupamaa: रुपाली गांगुली पर सौतेली बेटी ने फिर किया प्रहार! पोस्ट शेयर कर बोलीं- जो चोट पहुंचाई है...

Anupamaa Fame Rupali Ganguly Gets Epic Reply From Step Daughter Esha Verma: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली और सौतेली बेटी ईशा वर्मा की जंग रुकने का नाम नहीं ले रही है। हाल ही में ईशा वर्मा ने इंस्टाग्राम एकाउंट पर एक स्टोरी पोस्ट की है, जिसमें उन्होंने बगैर नाम लिये रुपाली गांगुली पर तंज कसा।

Anupamaa Fame Rupali Ganguly Gets Epic Reply From Step Daughter Esha Verma: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस रुपाली गांगुली ने अपने धमाकेदार शो "अनुपमा' से लोगों का खूब दिल जीता है। रुपाली गांगुली ने 'अनुपमा' के जरिए समाज को भी प्रेरित करने की कोशिश की है। लेकिन करियर से इतर रुपाली गांगुली की निजी जिंदगी काफी सुर्खियों में है। सौतेली बेटी ईशा वर्मा के आरोपों के बाद से ही रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) चर्चा में बनी हुई हैं। बीते दिन जहां रुपाली गांगुली ने इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट कर सौतेली बेटी को ज्ञान के मोती देने की कोशिश की। वहीं अब खुद ईशा वर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर की है, जिसमें उन्होंने किसी का नाम तो नहीं लिखा। लेकिन इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि रुपाली गांगुली की सौतेली बेटी ने उनपर तंज कसने की कोशिश की है।

रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) की सौतेली बेटी ईशा वर्मा (Esha Verma) ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक क्वोट शेयर किया। स्टोरी में लिखा नजर आया, "किरदार वो है जो आप करते हो, वो नहीं जो आप कहते हो। फेम, पैसा और शक्ति कुछ वक्त के लिए सच को छुपा सकते हैं, लेकिन ये तीनों चीज उस घाव को नहीं हटा सकते जो शख्स ने किये हैं। हरकतें ही किरदार भी बताती हैं न कि आपका रूप और शब्द। ईमानदारी असल में विश्वसनीयता और बदलाव से आती है। बोलो, मजबूत खड़े रहो और अपने कर्मों पर विश्वास रखो। ब्रह्मांड खुद ही सारी चीजों का संतुलन बना लेगा।"

End Of Feed