Rupali Ganguly को मिला बड़ा प्रोजेक्ट, अब TV Serial Anupama को कहेंगी अलविदा?

Rupali Ganguly gets New Project With Sajan Agarwal: रुपाली गांगुली और साजन अग्रवाल का यह प्रोजेक्ट छोटे पर्दे पर भी जल्द ही दस्तक देगा। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि रुपाली गांगुली किसी शो या वेबसीरीज में नजर आएंगी। रुपाली और साजन अग्रवाल की फोटोज वायरल हो रही हैं।

Anupama

rupali ganguly quitting anupama tv serial?: रुपाली गांगुली अब छोटे परदे की सबसे महंगी, चर्चित और सफल एक्ट्रेस बन गई हैं। साल 2020 में शुरू हुए उनके टीवी सीरियल अनुपमा ने सक्सेस के सारे रिकॉर्ड्स तोड़ दिए है। लंबे टाइम से ये बड़े-बड़े टीवी शोज को पीछे छोड़ टीआरपी की लिस्ट में नंबर वन की पोजिशन में पर बैठा हुआ है। इसी के कारण रुपाली गांगुली भी टीवी की सबसे हाईएस्ट पेड एक्ट्रेस बन चुकी हैं। अब अनुपमा की एक्ट्रेस रुपाली गांगुली को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि एक्ट्रेस को एक नया और बड़ा प्रोजेक्ट मिला है।

संबंधित खबरें

दरअसल, एक्ट्रेस रुपाली गांगुली के हाथ निर्देशक साजन अग्रवाल का नया प्रोजेक्ट लगा है। उनसे जुड़ी इस खबर ने लोगों के मन में यह चिंता बैठा दी है कि कहीं वह 'अनुपमा' सीरियल को अलविदा तो नहीं कहने वाली हैं? निर्देशन साजन अग्रवाल ने अपने करियर में कई फिल्म और वेबसीरीज का निर्देशन किया है जो इंडस्ट्री में खूब सफल भी हुए हैं। वहीं जल्द ही वह अपने एक प्रोजेक्ट में रुपाली गांगुली संग काम करते दिखाई देंगे। इस बारे में साजन ने कहा- 'उनके साथ काम करना बहुत बड़ी बात है। मैं शूटिंग के बारे में ज्यादा कुछ तो नहीं बोल सकता हूं। हां यह कह सकता हूं कि जितना सोचा था परिणाम उससे कहीं बेहतर है। मुझे यकीन है कि दर्शकों को भी यह पसंद आएगा।'

संबंधित खबरें

रुपाली गांगुली और साजन अग्रवाल का यह प्रोजेक्ट छोटे पर्दे पर भी जल्द ही दस्तक देगा। हालांकि अभी तक यह पता नहीं चल पाया है कि रुपाली गांगुली किसी शो या वेबसीरीज में नजर आएंगी। रुपाली और साजन अग्रवाल की वायरल फोटोज से यह अनुमान लगाया जा रहा है कि ये एक्ट्रेस का एक विज्ञापन है।

संबंधित खबरें
End Of Feed