Rupali Ganguly-Ratna Pathak : अनुपमा को छोड़ साराभाई V/S साराभाई 2 की तैयारी में लगी रुपाली गांगुली, तस्वीरें देख लगने लगी आस

Rupali Ganguly-Ratna Pathak : शो बेशक खत्म हो गया हो लेकिन मोनिषा और माया मम्मी जी आज भी फैंस की फेवरेट हैं। इन्हें साथ देखकर अब शो के दूसरे सीजन को लेकर कयास लग रहे हैं. आइए रूपाली गांगुली और रत्ना पाठक की इन तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं।

Rupali Ganguly-Ratna Pathak latest pic

Rupali Ganguly-Ratna Pathak latest pic

Rupali Ganguly-Ratna Pathak : अनुपमा फेम रूपाली गांगुली( Rupali Ganguly) ने आज अपने फैंस को सुबह सुबह खुश कर दिया है। अपने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने ऐसी तस्वीरें शेयर की जिसे देखकर हर कोई खुश नजर आ रहा है । इस फोटो में कोई और नहीं बल्कि रूपाली गांगुली उर्फ मोनिषा अपनी ऑनस्क्रीन मम्मी जी उर्फ रत्ना पाठक( Ratna Pathak) के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस को पुराने दिन याद आ गए जब साराभाई वर्सेस साराभाई शो सबके दिलों पर राज करता था। शो बेशक खत्म हो गया हो लेकिन मोनिषा और माया मम्मी जी आज भी फैंस की फेवरेट हैं। इन्हें साथ देखकर अब शो के दूसरे सीजन को लेकर कयास लग रहे हैं. आइए रूपाली गांगुली और रत्ना पाठक की इन तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं।

हाल ही में टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली( Rupali Ganguly) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉलिवुड स्टार रत्ना पाठक( Ratna Pathak) के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो के साथ रुपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा है कि दूसरी तस्वीर में रत्न पाठक जी का मम्मी जी मोड़ चालू है. ।यह फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं, इन तस्वीरों को देख फैंस को टीवी फेमस शो साराभाई वर्सेस साराभाई याद आ गया । इस टीवी सीरियल में रूपाली गांगुली ने मोनिशा का किरदार किया था वहीं रत्ना पाठक ने उनकी सास माया साराभाई का रोल अदा किया था। स्टार्स की यह जोड़ी खूब फेमस थी , अब एक बार फिर दोनों को साथ देखकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं और शो के रियूनियन की बात कर रहे हैं। वहीं फैंस इस पोस्ट पर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इन तस्वीरों ने मेरी सुबह को खास बना दिया है.

शुरू होगा सीजन 2 ?

इन तस्वीरों को देख फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि अब जल्द ही साराभाई v/s साराभाई का सीजन 2 शुरू होने वाला है. लेकिन, आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। दरअसल रत्न पाठक इन दिनों अपनी आगामी फिल्म धक-धक को लेकर प्रमोशन कर रही हैं और इसी सिलसिले में वह रुपाली गांगुली से मिली थी.

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

अर्चना वशिष्ठ author

अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited