Rupali Ganguly-Ratna Pathak : अनुपमा को छोड़ साराभाई V/S साराभाई 2 की तैयारी में लगी रुपाली गांगुली, तस्वीरें देख लगने लगी आस
Rupali Ganguly-Ratna Pathak : शो बेशक खत्म हो गया हो लेकिन मोनिषा और माया मम्मी जी आज भी फैंस की फेवरेट हैं। इन्हें साथ देखकर अब शो के दूसरे सीजन को लेकर कयास लग रहे हैं. आइए रूपाली गांगुली और रत्ना पाठक की इन तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं।



Rupali Ganguly-Ratna Pathak : अनुपमा फेम रूपाली गांगुली( Rupali Ganguly) ने आज अपने फैंस को सुबह सुबह खुश कर दिया है। अपने सोशल मीडिया पर एक्ट्रेस ने ऐसी तस्वीरें शेयर की जिसे देखकर हर कोई खुश नजर आ रहा है । इस फोटो में कोई और नहीं बल्कि रूपाली गांगुली उर्फ मोनिषा अपनी ऑनस्क्रीन मम्मी जी उर्फ रत्ना पाठक( Ratna Pathak) के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस को पुराने दिन याद आ गए जब साराभाई वर्सेस साराभाई शो सबके दिलों पर राज करता था। शो बेशक खत्म हो गया हो लेकिन मोनिषा और माया मम्मी जी आज भी फैंस की फेवरेट हैं। इन्हें साथ देखकर अब शो के दूसरे सीजन को लेकर कयास लग रहे हैं. आइए रूपाली गांगुली और रत्ना पाठक की इन तस्वीरों पर एक नजर डालते हैं।
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली( Rupali Ganguly) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बॉलिवुड स्टार रत्ना पाठक( Ratna Pathak) के साथ तस्वीरें शेयर की हैं। फोटो के साथ रुपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा है कि दूसरी तस्वीर में रत्न पाठक जी का मम्मी जी मोड़ चालू है. ।यह फोटो इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रही हैं, इन तस्वीरों को देख फैंस को टीवी फेमस शो साराभाई वर्सेस साराभाई याद आ गया । इस टीवी सीरियल में रूपाली गांगुली ने मोनिशा का किरदार किया था वहीं रत्ना पाठक ने उनकी सास माया साराभाई का रोल अदा किया था। स्टार्स की यह जोड़ी खूब फेमस थी , अब एक बार फिर दोनों को साथ देखकर फैंस बेहद खुश हो गए हैं और शो के रियूनियन की बात कर रहे हैं। वहीं फैंस इस पोस्ट पर जमकर कॉमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि इन तस्वीरों ने मेरी सुबह को खास बना दिया है.
शुरू होगा सीजन 2 ?
इन तस्वीरों को देख फैंस ने कयास लगाने शुरू कर दिए हैं कि अब जल्द ही साराभाई v/s साराभाई का सीजन 2 शुरू होने वाला है. लेकिन, आपको बता दें कि ऐसा नहीं है। दरअसल रत्न पाठक इन दिनों अपनी आगामी फिल्म धक-धक को लेकर प्रमोशन कर रही हैं और इसी सिलसिले में वह रुपाली गांगुली से मिली थी.
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्...और देखें
Neha Kakkar की आंख में आंसू देख फूटा भाई टोनी का गुस्सा, फैंस के बुरे बर्ताव पर बोले- कलाकार मर्यादा में रहे और जनता
Inside Photos: सुनिता कपूर की बर्थडे पार्टी में रवीना टंडन ने जमाया रंग, अनिल कपूर के स्टाइल ने खींचा ध्यान
BALH Naya Season: शिवांगी जोशी को हर्षद संग रोमांस करता देख कुशाल टंडन ने दिया रिएक्शन, पोस्ट में निकाला दिल का गुबार
बड़े इवेंट के साथ रिलीज होगा संजय दत्त स्टारर 'द भूतनी' का ट्रेलर, इस फिल्म के साथ बड़े पर्दे पर मचाएगा धमाल
'सिकंदर' के साथ रिलीज किया जाएगा 'केसरी 2' का टीजर, 'हाउसफुल 5' के मेकर्स ने पीछे खींचे हाथ
गुरुग्राम वाले ध्यान दें! NH48 हुआ दो दिन के लिए बंद; जानें क्यों है डायवर्जन
Neha Kakkar की आंख में आंसू देख फूटा भाई टोनी का गुस्सा, फैंस के बुरे बर्ताव पर बोले- कलाकार मर्यादा में रहे और जनता
Vietnam Tourism: तेजी से बढ़ता पर्यटन केंद्र बना वियतनाम, सिंगापुर और थाईलैंड को पछाड़ा
नितिन गडकरी बोले- 5 साल में भारत बनेगा दुनिया का नंबर-1 EV मार्केट
Brain Test Puzzle: सारा दिमाग खर्च कर लिया मगर 99 नहीं दिखा, क्या आपमें है दम?
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited