Anupamaa: सुधांशु पांडे के जाते ही Rupali Ganguly ने शेयर की क्रिप्टिक पोस्ट, चंद लाइनों में निकाल दी दिल की भड़ास

Anupama share cryptic note after Sudhanshu Pandey quits anupama: अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली ने अपने को-स्टार सुधांशु पांडे के शो छोड़ कर जाने के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट साझा की है। जिसे देख फैंस अलग-अलग तरफ की अटकलें लगा रहे हैं। आइए इस रिपोर्ट पर एक नजर डालते हैं।

Rupali Ganguly share cryptic note after Sudhanshu Pandey quits anupama

Rupali Ganguly share cryptic note after Sudhanshu Pandey quits anupama: स्टार प्लस का सबसे अधिक रेटिंग वाला शो इन दिनों लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बता दें की शो में वनराज का रोल अदा करने वाले सुधांशु पांडे (Sudhanshu Pandey) ने अनुपमा सीरीअल को अलविदा कह दिया है। हाल ही में उन्होंने के वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की है। अब अचानक सुधांशु पांडे के शो छोड़ कर जाने पर फ़ैस रूपाली गांगुली संग उनके झगड़े को मुख्य कारण मान रहे हैं। अब इस बीच अनुपमा ने एक पोस्ट साझा किया जहां उन्होंने "बुरे" लोगों के बारे मे बात की थी। आइए देखते है इस रिपोर्ट में कि रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) का इशारा किस तरफ है।

अनुपमा (Anupama) शो छोड़ को जब से सुधांशु पांडे गए हैं सभी की नजर शो के एक-एक व्यक्ति पर टिकी हुई हुई। फैंस ने यहाँ तक नोटिस कर लिया है कि राजन शाही और सुधांशु पांडे एक दूसरे को अब फॉलो नहीं कर रहे हैं। इस मामले में अब तक रूपाली गांगुली ने को बयान नहीं दिया है हालांकि उन्होंने अपमे इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर सभी के में में कई सवाल खड़े कर दिए हैं। रूपाली गांगुली ने अपने पोस्ट में लिखा की "अगर कोई आपके साथ बुरा व्यवहार करता है तो पहले प्यार करने की कोशिश करने, अगर फिर भी ठीक नहीं होता तो उस पर दया करें अगर फिर भी कुछ ठीक नहीं रहता तो दूरी बना लें।

बता दें की अनुपमा उर्फ रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे के बीच की अनबन अक्सर सुर्खियां बटोरती रहती है। इस बार भी फैंस ये अनुमान लगा रहे हैं कि कलाकारों के बीच अनबन की वजह से ही सुधांशु पांडे शो छोड़ कर जा चुके हैं।

End Of Feed