'मेरे मां-बाप के बेडरूम में सोती थीं...'- Rupali Ganguly पर सौतेली बेटी ने उछाला कीचड़, लगाए ये घिनौने इल्जाम

Esha Verma New Allegation Against Rupali Ganguly: टीवी एक्ट्रेस रूपाली गांगुली की सौतेली बेटी ईशा वर्मा ने अब और नए खुलासे किए हैं। ईशा ने बताया कि कैसे रूपाली अमेरिका आकर घर में उथल पुथल मचाती थी और अश्विन की एक्स पति के गहने भी चुराए। यहां पढिए कंट्रोवर्सी के नए खुलासे।

Esha Verma New Allegation Against Rupali Ganguly

Esha Verma New Allegation Against Rupali Ganguly

Esha Verma New Allegation Against Rupali Ganguly: रूपाली गांगुली पर सौतेली बेटी ईशा वर्मा अपने चौंका देने वाले इल्जामों की बारिश कर कंट्रोवर्सी पैदा कर रही है। रूपाली पर लगे इन इल्जामों पर कई लोग यकीन नहीं कर पा रहे हैं तो कई एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर ट्रोल करने से नहीं हट रहे। ईशा ने दावा किया कि रूपाली एक साइको है जो अपने पति को कंट्रोल कर रखती है। सिर्फ यही नहीं रूपाली ने अश्विन को एक्स पत्नी की बेटियों को पिता से दूर किया। अब हाल ही में फिर एक ईशा ने एक भयानक खुलासा किया रूपाली को लेकर।

ईशा वर्मा (Esha Verma) का कहना है कि रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) अमेरिका आती थीं वह मेरे माता-पिता के कमरें में सोती थी। मेरी मां सपना के गहने तक चुराए और गालियां भी दी हमें पिता की बेटियां मानने से भी मना कर दिया था। यह बहुत पहले की बातें हैं जिसका मेरी पास कोई सबूत नहीं है क्यूंकी हमारे पास वह तकनीक नहीं थी जो आज हमारे पास है। इसलिए मेरे पास स्क्रीनशॉट और वह सब नहीं है, लेकिन ये वो संदेश थे जो हमें मिले थे। रूपाली एक भयानक औरत है और वह अपने ऑनस्क्रीन किरदार अनुपमा के उसूल का पालन नहीं करती हैं।

ईशा आगे यह भी कहती हैं कि यह सब मेरे पिता कि गलती है जिन्होंने एक हंसते-खेलते हुए परिवार को बर्बाद कर दिया। बता दें अश्विन ने रूपाली से पहले दो शादियां की थी। साल 2013 में अश्विन और रूपाली ने एक दूजे संग सात फेरे लिए। कई लोग इस कंट्रोवर्सी के बाद मेकर्स से रूपाली को सीरियल अनुपमा से बाहर करने की गुहार लगा रहे हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited