Vocal For Local के लिए Rupali Ganguly ने बनाई वीडियो, पीएम के शेयर करते ही बोली, आज मेरा ऐक्टर बनना सार्थक हो गया.....

Rupali Ganguly Thanks PM Modi : रूपाली गांगुली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैंपेन "वोकल फॉर लोकल" के लिए एक वीडियो बनाई है । इस वीडियो में अनुपमा स्टार अपने परिवार के साथ दिवाली का त्योहार मना रही है। यह वीडियो पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है और इस नीति को बढ़ावा देने की गुजारिश की है।

Rupali Ganguly Thanks PM Modi

Rupali Ganguly Thanks PM Modi : टीवी की पॉपुलर स्टार रूपाली गांगुली( Rupali Ganguly) इन दिनों हर जगह छाई हुई है। अपने शो अनुपमा के बाद हसीना की चर्चा हर घर में होती है यही कारण है कि खुद भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ( Narendra Modi) ने अनुपमा के जरिए लोगों को बहुत बाद संदेश दिया है। अनुपमा स्टार रूपाली गांगुली की वीडियो शेयर करते हुए पीएम ने देशवासियों से बहुत बड़ी अपील की है। आइए इसपर एक नजर डालते हैं।

पीएम मोदी के लिए रूपाली गांगुली ने बनाई वीडियो

रूपाली गांगुली ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कैंपेन "वोकल फॉर लोकल" के लिए एक वीडियो बनाई है । इस वीडियो में अनुपमा स्टार अपने परिवार के साथ दिवाली का त्योहार मना रही है। वह रसोई घर में लड्डू बनाते हुए दर्शकों से बात कर रही है, जैसे ही वह अपनी बहू डिंपी से पूछती है कि उसने यह लाइट कहा से ली, डिंपी अपने पड़ोस वाले दुकानदार का नाम लेती है। अनुपमा उस लाइट की फोटो खींचकर सोशल मीडिया पर शेयर कर देती है साथ ही फैंस को संदेश देती है कि हमारे आस-पास के लोग मेहनत से काम करते हैं। इसी प्रकार वह सभी से बात करते हुए घरवालों को अपने देश में बनी और अपने आस-पास बनी चीजों का समर्थन करने को कहती है। यह वीडियो पीएम मोदी ने अपने सोशल मीडिया पर साझा की है और इस नीति को बढ़ावा देने की गुजारिश की है।

End Of Feed