Saath Nibhaana Saathiya के सेट पर अहम ने दी थी गोपी बहु को गाली, Mohammad Nazim ने कहा 'तब घमंड था'...

Mohammad Nazim on Fight With Devoleena Bhattacharjee: सीरियल साथ निभाना साथिया फेम मोहम्मद नाजिम ने हाल ही में अपने और देवोलीन भट्टाचार्य के संग चल रही लड़ाई पर खुलासा किया। उन्होंने यह भी बताया की गुस्से में उन्होंने कुछ अपशब्द का भी प्रयोग किया था।

Mohammad Nazim on Fight With Devoleena Bhattacharjee

Mohammad Nazim on Fight With Devoleena Bhattacharjee

Mohammad Nazim on Fight With Devoleena Bhattacharjee: स्टार प्लस के मशहूर सीरियल साथ निभाना साथिया में अहम का किरदार निभा चुके मोहम्मद नाजिम अक्सर सुर्खियों में रहते हैं। भले ही एक्टर काफी समय से परदे पर ना नजर आए हो लेकिन वह सोशल मीडिया पर अपनी डांस वीडियो पोस्ट कर चर्चा का विषय बने रहते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं हाल ही में उन्होंने एक इंटरव्यू में अपने और को एक्ट्रेस रह चुकी देवोलीन भट्टाचार्य संग उनकी लड़ाई पर बात की। उन्होंने बताया की कैसे सेट पर उनका झगड़ा हुआ और उसकी वजह क्या थी जो बात बहुत बढ़ गई थी जिसकी वजह से काफी समय तक उन्होंने के दूजे से बात नहीं की।

मोहम्मद नाजिम (Mohammad Nazim) ने टेली मसाला डे बात करते हुए बताया की देवोलीन भट्टाचार्य (Devoleena Bhattacharjee) और वह रिहर्सल कर रहे थे सीन के लिए, तभी लड़ाई होने के कारण एक्टर ने उन्हे गाली डे दी। उनका कहना था की लड़ाई ही नहीं बस घमंड था हम बेशक सीन साथ में शूट करते थे लेकिन उसमें भी मुकाबला होने लगा। मैं सोचता था की मैं अच्छा करके दिखाऊँगा देवोलीन सोचती थी वो करेंगी। बिना बात किए भी हम अच्छे सीन देते है, हमारी लड़ाई की वजह से शो में कोई दिक्कत नहीं आई।

एक्टर ने यह भी बताया की उनकी लड़ाई किसी तीसरे की वजह से हुई थी। एक दफा एक्टर ने एक्ट्रेस के पास एक लड़के को भेजा शूट सीन करने के लिए, लेकिन उसने आगे जाकर बात बदल दी और यह कहा की नाजिम शूट सीन नहीं करेंगे। ऐसे में दोनों के बीच सेट पर भयंकर लड़ाई हुई, हालांकि एक्टर ने उस आदमी को काफी लताड़ा भी था।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और चुनाव के समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

खुशबू डोगरा author

दिल्ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता की पढ़ाई की है। बॉलीवुड से लेकर टीवी और साउथ फिल्म इंडस्ट्री की खबरों को लिखने का शौक रखती हूं। खबरों के लिखने का सिल...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited