KGF पर बन रहा नया TV Serial, Jigyassa Singh-Sidharth Arora सहित ऐसी है स्टारकास्ट!

New upcoming TV serial inspires by Yash KGF Starcast: खबर है कि टीवी निर्माता रश्मि शर्मा,फिल्म केजीएफ पर आधारित एक टीवी सीरियल बना रही हैं। जिसके लिए मेकर्स ने कास्टिंग करनी भी शुरू कर दी है। यहां जानें इस टीवी शो के लिए फाइनल किए जा चुके लीड स्टार्स के नाम!

New TV Show

New TV Show

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Jigyasa Singh and Sidharth Arora New TV serial inspires by Yash KGF: फिल्म केजीएफ(KGF) ने दुनियाभर में खूब सफलता पाई। यश की केजीएफ फ्रेंचाइजी के दोनों पार्ट को हाथोंहाथ लिया गया। फिल्म केजीएफ 2 ने विश्व स्तर पर 1,000 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। साथ ही प्रशंसकों के बीच रॉकी भाई की जबरदस्त पॉपुलैरिटी देखने को मिली। अब खबर है कि फिल्म केजीएफ पर टीवी सीरियल बनने जा रहा है। जिसके लिए मेकर्स ने कास्टिंग करनी भी शुरू कर दी है। ताजा अपडेट के मुताबिक टीवी निर्माता रश्मि शर्मा फिल्म केजीएफ पर आधारित नया टीवी शो बना रही हैं। उन्होंने पहले विवियन डीसेना और ईशा सिंह के साथ सिर्फ तुम शो बनाया था जो कि कबीर सिंह फिल्म में इंस्पायर था।

अब टीवी निर्माता रश्मि शर्मा, केजीएफ पर आधारित एक टीवी शो बना रही हैं। हालांकि फिल्म के पैमाने को देखते हुए सभी सरप्राइज भी हैं कि कोई इसे कैसे टीवी के लिए अपना सकता है? लेकिन शायद इसमें सोने की थीम होगी। यह गॉसिप्स टीवी द्वारा रिपोर्ट किया गया है।

लीड रोल के लिए फाइनल हुए ये सितारे

ऐसा लगता है कि एक्ट्रेस जिज्ञासा सिंह को हीरोइन के तौर पर फाइनल कर लिया गया है। वहीं हीरो के रूप में सिद्धार्थ अरोड़ा नजर आने वाले हैं। पहले दर्शकों को जिज्ञासा सिंह, शक्ति और थपकी प्यार की सीरियल में नजर आ चुकी हैं। वहीं एक्टर सिद्धार्थ अरोड़ा इस नए टीवी सीरियल में हीरो की मुख्य भूमिका निभाएंगे और उनको रॉकी भाई के लुक में देखा जाएगा। इसी के साथ-साथ कुछ और सितारों को भी शो के लिए अप्रोच किया गया है। जल्द ही मेकर्स नए सीरियल की स्टारकास्ट फाइनल कर लेंगे।

बात अगर इसकी कहानी की करें KGF का पूरा नाम है कोलार गोल्ड फील्ड्स (Kolar Gold Fields)। सुपरस्टार यश की यह फिल्म कर्नाटक के कोलार में मौजूद सोने की खदानों पर आधारित थी। ये ऐसी खदान है जहां कभी लोग इन्हें हाथ से खोदते थे और सोना निकाल लेते थे। 121 साल के इतिहास में इस खदानों से करीब 900 टन सोना निकाला जा चुका है।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited