Paras Kalnawat के बाद अब Sagar Parekh ने ठुकराया 'अनुपमा', गिरती TRP के बीच छोड़ा रुपाली गांगुली का शो

Sagar Parekh To Quit Anupamaa: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना के 'अनुपमा' का एक प्रोमो वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें समर की मौत दिखाई गई। समर की मौत को लेकर माना जा रहा है कि सागर पारेख 'अनुपमा' को छोड़ने की फिराक में हैं।

पारस कलनावत के बाद 'अनुपमा' को छोड़ेंगे सागर पारेख

Sagar Parekh To Quit Anupamaa After Paras Kalnawat: रुपाली गांगुली और गौरव खन्ना स्टारर 'अनुपमा' (Anupamaa) में आए दिन ट्विस्ट पर ट्विस्ट देखने को मिल रहे हैं। शो को टीआरपी लिस्ट में नंबर वन बनाने के लिए मेकर्स ने दांव-पेंच लगाने शुरू कर दिये हैं। रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के 'अनुपमा' का एक प्रोमो वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें अनुपमा के छोटे बेटे समर की मौत दिखाई गई और इसका जिम्मेदार अनुज को बताया गया। प्रोमो के वायरल होते ही 'अनुपमा' के फैंस के बीच खलबली मच गई है।

संबंधित खबरें

यह भी पढ़ें: Barsatein में कुशाल टंडन का पत्ता काटेंगे Simba Nagpal! शिवांगी जोशी संग पर्दे पर लगाएंगे रोमांस का तड़का

संबंधित खबरें

दरअसल, रुपाली गांगुली (Rupali Ganguly) के धमाकेदार शो 'अनुपमा' (Anupamaa) का प्रोमो देख यह भी अटकलें लगने लगी हैं कि सागर पारेख जल्द ही शो को अलविदा कह देंगे। इस बात को लेकर 'अनुपमा' के फैंस में रोश देखने को मिला। उन्होंने सागर पारेख की सोशल मीडिया पोस्ट पर कमेंट कर उनसे शो न छोड़ने की गुजारिश की। एक यूजर ने सागर पारेख की तस्वीर पर कमेंट करते हुए लिखा, "हमें बताओ कि समर कहीं नहीं जा रहा। अनुपमा में समर ही था, जिसे सबसे ज्यादा प्यार मिलता था। जो अपनी मां को हमेशा सपोर्ट करता था। हमें बताओ कि ये केवल सपना है और आप शो नहीं छोड़ रहे।" वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, "सर अब आप शो मत छोड़ो, एक आप ही तो अच्छे किरदार थे।"

संबंधित खबरें
End Of Feed