साजिद खान को सलमान खान ने सिखाया सबक, बोले- 'आप बिग बॉस नहीं चला सकते और ना अर्चना को हटा सकते'

salman khan schools sajid khan in bigg boss 16: एपिसोड का सबसे बड़ा हाइलाइट्स यही रहा जब सलमान खान ने साजिद और अर्चना के झगड़े को लेकर बात की। साजिद खान और अर्चना गौतम के बीच का विवाद इस हफ्ते सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया।

salman khan and sajid khan

salman khan and sajid khan

तस्वीर साभार : टाइम्स नाउ डिजिटल

Sajid Khan Derogatory Remarks Against Archana Gautam: बिग बॉस 16 में आए दिन लड़ाई-झगड़े हो रहे हैं। सलमान खान शो में कंटेस्टेंट के झगड़े सुलझाते दिख रहे हैं। अब हाल ही में सलमान खान ने अर्चना गौतम और साजिद खान को आमने-सामने बैठाया। सलमान खान ने अर्चना गौतम के खिलाफ अपमानजनक टिप्पणी के लिए साजिद खान की जमकर क्लास लगाई। सलमान ने अर्चना और साजिद दोनों से एक-दूसरे के खिलाफ उनकी गलत भाषा को लेकर सवाल किए। दोनों को अपना-अपना पक्ष रखने और इस पर बात करने का भी मौका मिला।

एपिसोड का सबसे बड़ा हाइलाइट्स यही रहा जब सलमान खान ने साजिद और अर्चना के झगड़े को लेकर बात की। साजिद खान और अर्चना गौतम के बीच का विवाद इस हफ्ते सबसे ज्यादा चर्चा में रहा है। दोनों ने एक-दूसरे के खिलाफ अभद्र टिप्पणी और अभद्र भाषा का इस्तेमाल किया। साजिद ने यहां तक कहा कि 'मैं तुम्हें बिग बॉस से निकाल सकता हूं, मैं एक बड़ा निर्देशक हूं...'। साथ ही उन्होंने अर्चना को कई बार गालियां भी दीं। वहीं अर्चना ने उनकी कप्तानी पर सवाल उठाते हुए उन्हें भड़का दिया।

सलमान खान ने साजिद खान को उनके व्यवहार के लिए फटकार लगाई और कहा, 'आप एक महान निर्देशक होंगे लेकिन आप बिग बॉस नहीं चला सकते और कोई भी अर्चना को नहीं हटा सकता, मैं भी नहीं.....। केवल दर्शक ही तय कर सकते हैं कि वे उसे रखना चाहते हैं या हटाना चाहते हैं।' सलमान ने आगे कहा- 'साजिद हमेशा सोचते हैं कि वह सही हैं लेकिन वह नहीं हैं.. जब वह गलत हों तो उनके दोस्तों और अन्य लोगों को उन्हें बताना चाहिए'।

बिग बॉस में सलमान ने दोनों से चीजों को सुलझाने और एक-दूसरे से माफी मांगने के लिए कहा। दोनों गले मिले और एक-दूसरे से माफी मांगी। इस एपिसोड में, सलमान ने एमसी स्टेन, शिव ठाकरे, निमृत कौर और अन्य लोगों को साजिद का अच्छा दोस्त नहीं होने और सही चीजों के लिए मार्गदर्शन करने के लिए भी फटकारा। सलमान ने कहा कि आपके मित्र आपके वकील ज्यादा हैं जो आपको सही और गलत के बारे में मार्गदर्शन नहीं करते हैं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल

शिवांगी चौहान author

शिवांगी चौहान सिनेमा के आलावा वीडियो मेकिंग प्रोग्राम और रिपोर्टिंग में खास रुचि रखती हैं। पत्रकारिता में 6 साल से ज्यादा का अनुभव रखने वाली शिवांगी क...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited