ईशा मालवीय से ब्रेकअप के बाद छलका समर्थ जुरेल का दर्द, बोले- 'मौकापरस्त इंसान है वो...'

ईशा मालवीय और समर्थ जुरेल का ब्रेकअप हो गया है। समर्थ ने ब्रेकअप की खबर को कंफर्म कर दिया है। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंंटरव्यू में ब्रेकअप का कारण तो नहीं बताया। लेकिन एक्टर ने ईशा को मौकापरस्त इंसान कहा है। एक्टर के इस बयान ने फैंस को चौंका दिया है।

samarth and isha (credit pic: Instagram)

Samarth Jurel Confirm Breakup with Isha Malviya: समर्थ जुरेल और ईशा मालवीय अपने रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में है। पिछले कई दिनों से दोनों के ब्रेकअप की खबरें सामने आ रही थी। समर्थ ने अपने और ईशा के ब्रेक अप को कंफर्म कर दिया है। एक्टर ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में ईशा को मौकापरस्त इंसान बताया है। एक्टर ने इसी के साथ एक किस्सा भी बताया। समर्थ ने कहा कि घर से निकलने के कुछ समय बाद हम दोनों की बात बंद हो चुकी थी। विक्की भाई और अंकिता लोखंडे के घर होली पार्टी थी। होली पार्टी के लिए मुझे भी इनवाइट आया था।

उसने मुझे होली पार्टी के एक दिन पहले कॉल किया। ईशा ने पूछा तू होली पार्टी में आएगा ना। मैं होली पार्टी में पहुंचा। वो मुझे बात करते हुए बाहर लेकर गई जहां पैपराजी ने साथ में हमारी फोटो खींची। ताकि पैप्स को दिखा सके कि हम दोनों साथ में हैं। इसके बाद हमारी बात बंद हो गई। मैं तो इतना सोचता भी नहीं हूं। लेकिन कहना पड़ेगा ईशा बहुत ही मौका परस्त इंसान हैं।

समर्थ से पहले अभिषेक संग जुड़ा था नाम

समर्थ और ईशा उड़ारियां के सेट पर एक-दूसरे के क्लोज आए थे। बिग बॉस 17 में भी ईशा ने पहले समर्थ को अपना बॉयफ्रेंड मानने से इंकार कर दिया था। बाद में एक्ट्रेस ने इस बात को एक्सेप्ट किया था।

End Of Feed