Sambhavna Seth ने 3 महीने की प्रेग्नेंसी में खोया अपना बच्चा, रो-रोकर बयां की मिसकैरेज की तकलीफ
Sambhavna Seth Suffers From Miscarriage: टीवी और भोजपुरी दुनिया में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली संभावना सेठ पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। संभावना सेठ के घर खुशियां कदम रखने ही वाली थीं कि एक्ट्रेस का मिसकैरेज हो गया। इस बात का खुलासा दोनों पति-पत्नी ने व्लॉग के जरिए किया है।
संभावना सेठ का हुआ मिसकैरेज
Sambhavna Seth Suffers From Miscarriage: टीवी और भोजपुरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस संभावना सेठ ने हमेशा अपने अंदाज से लोगों का दिल जीता है। लेकिन हाल ही में संभावना सेठ (Sambhavna Seth) पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। संभावना सेठ का मां बनने का सपना पूरा होने ही वाला था कि उनकी खुशियों को किसी की नजर लग गई। दरअसल, संभावना सेठ का मिसकैरेज हो गया है और इस बात की जानकारी उन्होंने और अविनाश द्विवेदी ने व्लॉग शेयर कर दी है। अविनाश द्विवेदी (Avinash Dwivedi) का कहना है कि वो लोग प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस के साथ शेयर करने ही वाले थे, लेकिन उससे पहले ही संभावना सेठ का मिसकैरेज हो गया। व्लॉग में मिसकैरेज की बात पर संभावना सेठ की आंखें नम हो गईं।
यह भी पढ़ें: Sambhavna Seth ने कांस फिल्म फेस्टिवल का बताया काला सच, कहा 'खुद पैसा दो और कार्पेट बिछाओ'...
संभावना सेठ (Sambhavna Seth) और अविनाश द्विवेदी (Avinash Dwivedi) ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, "जिंदगी ने हमें उम्मीदें दीं और खुशियां दीं नन्हे मेहमान के आने की, जिससे मिलने का हम इंतजार नहीं कर पा रहे थे। लेकिन मैं आज भारी दिल से आप लोगों के साथ ये साझा कर रहा हूं कि हमने मिसकैरेज का सामना किया है। दर्द बयां करने लायक नहीं है, लेकिन हम दोनों ने एक-दूजे का हाथ थामा हुआ है और अपने आप को इस प्यार से घेरा हुआ है। आप लोगों की समझदारी और प्रार्थना का शुक्रिया।"
संभावना सेठ का हुआ मिसकैरेज
व्लॉग में अविनाश द्विवेदी ने बयां की तकलीफ
संभावना सेठ (Sambhavna Seth) की प्रेग्नेंसी के बारे में अविनाश द्विवेदी (Avinash Dwivedi) ने कहा कि 18 दिसंबर हमारे लिए बहुत बड़ा दिन था। क्योंकि आज इसका 3 महीना पूरा हुआ था और बहुत बड़ा स्कैन भी था। हमने तय किया था कि डॉक्टर से मुलाकात के बाद हम ये बात आप सबको बता देंगे। सबकुछ बहुत अच्छा जा रहा था। हम लोग बहुत खुश थे और हमें लग रहा था कि ये सफर आगे तक जाएगा। आज के स्कैन में बेबी की हार्टबीट डॉक्टर्स को नहीं दिखी, जो कि पिछले स्कैन में थी। किसी के पास इसका कारण नहीं है, हमने बहुत सावधानी बरती थी। ये संभावना के लिए बहुत मुश्किल वक्त था। हर तरीके से हमने कोशिशें की थीं।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited