Sambhavna Seth ने 3 महीने की प्रेग्नेंसी में खोया अपना बच्चा, रो-रोकर बयां की मिसकैरेज की तकलीफ

Sambhavna Seth Suffers From Miscarriage: टीवी और भोजपुरी दुनिया में अपनी जबरदस्त पहचान बनाने वाली संभावना सेठ पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। संभावना सेठ के घर खुशियां कदम रखने ही वाली थीं कि एक्ट्रेस का मिसकैरेज हो गया। इस बात का खुलासा दोनों पति-पत्नी ने व्लॉग के जरिए किया है।

संभावना सेठ का हुआ मिसकैरेज

Sambhavna Seth Suffers From Miscarriage: टीवी और भोजपुरी दुनिया में अपनी पहचान बनाने वाली एक्ट्रेस संभावना सेठ ने हमेशा अपने अंदाज से लोगों का दिल जीता है। लेकिन हाल ही में संभावना सेठ (Sambhavna Seth) पर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा है। संभावना सेठ का मां बनने का सपना पूरा होने ही वाला था कि उनकी खुशियों को किसी की नजर लग गई। दरअसल, संभावना सेठ का मिसकैरेज हो गया है और इस बात की जानकारी उन्होंने और अविनाश द्विवेदी ने व्लॉग शेयर कर दी है। अविनाश द्विवेदी (Avinash Dwivedi) का कहना है कि वो लोग प्रेग्नेंसी की जानकारी फैंस के साथ शेयर करने ही वाले थे, लेकिन उससे पहले ही संभावना सेठ का मिसकैरेज हो गया। व्लॉग में मिसकैरेज की बात पर संभावना सेठ की आंखें नम हो गईं।

संभावना सेठ (Sambhavna Seth) और अविनाश द्विवेदी (Avinash Dwivedi) ने इंस्टाग्राम पर स्टोरी भी शेयर की, जिसमें उन्होंने लिखा, "जिंदगी ने हमें उम्मीदें दीं और खुशियां दीं नन्हे मेहमान के आने की, जिससे मिलने का हम इंतजार नहीं कर पा रहे थे। लेकिन मैं आज भारी दिल से आप लोगों के साथ ये साझा कर रहा हूं कि हमने मिसकैरेज का सामना किया है। दर्द बयां करने लायक नहीं है, लेकिन हम दोनों ने एक-दूजे का हाथ थामा हुआ है और अपने आप को इस प्यार से घेरा हुआ है। आप लोगों की समझदारी और प्रार्थना का शुक्रिया।"

End Of Feed