6 साल बाद सना अमीन शेख की पति से हुईं राह अलग, एक्ट्रेस ने बताया क्यों टूटा रिश्ता
Sana Ameen Sheikh Divorced : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सना अमीन शेख ने 6 साल बाद अपने पति से तलाक लिया। एक्ट्रेस ने टीवी निर्देशक एजाज शेख से शादी की थी। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में तलाक पर खुलकर बात की।
सना अमीन शेख ने पति से लिया तलाक (साभार : Instagram)
Sana Ameen Sheikh Divorced : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सना अमीन शेख एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने 6 साल बाद अपने पति एजाज शेख (Ajij Sheikh) से तलाक ले लिया है। एक्ट्रेस ने टीवी निर्देशक एजाज शेख से शादी की थी। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शादी और तलाक पर खुलकर बात की।
एक्ट्रेस ने कहा कि हम अपने बिजी शेड्यूल की वजह से एक- दूसरे के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाते थे। इतना ही नहीं, मुझे अपनी शादी के अगले दिन ही अपने शो कृष्णदासी के शूट के लिए पहुंचना पड़ा था और अजीज उस दौरान एक डेली सोप डायरेक्ट कर रहे थे। शादी के बाद जब हमें एक- दूसरे के साथ समय बिताते थे तो हमें एहसास हुआ कि हम अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं। दुर्भाग्य से हमें अपनी शादी की शुरुआती समय में इन बातों पर बात करने का समय ही नहीं मिला। हम दोनों के बीच कंपैटिबिलिटी नहीं थी।
एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की। उन्होंने बताया कि इन छह सालों में हम कई बार अलग और कई बार हमने साथ में रहने की कोशिश की। अगर दो लोग एकसाथ एक छत के नीचे खुश नहीं है तो अलग होना ही बेस्ट है। जब हमें अपनी शादी को बचाने का कोई रास्ता नहीं मिला तो मैंने अलग होने का फैसला लिया। हम आधिकारिक रूप से एक- दूसरे अलग हो चुके हैं।
काम पर फोक्स करना चाहती हैं सना अमीन शेख
एक्ट्रेस ने कहा वो अभी अपने काम पर ध्यान देना चाहती हैं। वो ओटीटी प्लेटफॉर्म को एक्सप्लोर करना चाहती हैं। एक्ट्रेस जल्द हंसल मेहता के वेब शो में नजर आएंगी। क्या टेलिवीजन से ब्रेक लेगी एक्ट्रेस? एक्ट्रेस ने कहा कि वो अभी अपने अपकमिंग प्रोजेक्ट्स पर ध्यान दे रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने ये भी कहा कि मैंने अभी कोई ऐसा फैसला नहीं लिया है। ये पूरी तरह से अपकमिंग प्रोजकेट्स पर आधारित है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
अक्टूबर 2017 में डिजिटल न्यूज़ की दुनिया में कदम रखने वाला टाइम्स नाउ नवभारत अपनी एक अलग पहचान बना चुका है। अपने न्यूज चैनल टाइम्स नाउ नवभारत की सोच ए...और देखें
'करिश्मा का करिश्मा' फेम Jhanak Shukla ने 28 साल की उम्र में रचाई शादी, रेड साड़ी पहन बॉयफ्रेंड संग लिये फेरे
Bigg Boss 18: करण वीर मेहरा की खातिर चुम दरांग ने उड़ा दिये रजत के परखच्चे, तूफान की तरह दौड़कर किया टास्क
Panchayat के 'दामाद जी' ने मुक्कमल की मोहब्बत, लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड संग पढ़ा निकाह
Pushpa 2 Box Office Collection Day 8: इसी हफ्ते RRR-KGF 2 को मसलकर रख देगी पुष्पा 2, आठवें दिन पार किए 1100 करोड़
Bigg Boss 18: चेहरे पर चोट लगते ही करण वीर मेहरा ने खोला मोर्चा, सपोर्ट में आए विवियन ने भी लगाई सारा को लताड़
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited