6 साल बाद सना अमीन शेख की पति से हुईं राह अलग, एक्ट्रेस ने बताया क्यों टूटा रिश्ता

Sana Ameen Sheikh Divorced : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सना अमीन शेख ने 6 साल बाद अपने पति से तलाक लिया। एक्ट्रेस ने टीवी निर्देशक एजाज शेख से शादी की थी। उन्होंने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में तलाक पर खुलकर बात की।

सना अमीन शेख ने पति से लिया तलाक (साभार : Instagram)

Sana Ameen Sheikh Divorced : टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस सना अमीन शेख एक बार फिर सुर्खियों में हैं। एक्ट्रेस ने 6 साल बाद अपने पति एजाज शेख (Ajij Sheikh) से तलाक ले लिया है। एक्ट्रेस ने टीवी निर्देशक एजाज शेख से शादी की थी। एक्ट्रेस ने हाल ही में अपने इंटरव्यू में इस बात का खुलासा किया है। एक्ट्रेस ने अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में शादी और तलाक पर खुलकर बात की।

एक्ट्रेस ने कहा कि हम अपने बिजी शेड्यूल की वजह से एक- दूसरे के साथ ज्यादा समय नहीं बिता पाते थे। इतना ही नहीं, मुझे अपनी शादी के अगले दिन ही अपने शो कृष्णदासी के शूट के लिए पहुंचना पड़ा था और अजीज उस दौरान एक डेली सोप डायरेक्ट कर रहे थे। शादी के बाद जब हमें एक- दूसरे के साथ समय बिताते थे तो हमें एहसास हुआ कि हम अलग-अलग बैकग्राउंड से आते हैं। दुर्भाग्य से हमें अपनी शादी की शुरुआती समय में इन बातों पर बात करने का समय ही नहीं मिला। हम दोनों के बीच कंपैटिबिलिटी नहीं थी।

एक्ट्रेस ने खुलासा किया कि उन्होंने अपनी शादी को बचाने की पूरी कोशिश की। उन्होंने बताया कि इन छह सालों में हम कई बार अलग और कई बार हमने साथ में रहने की कोशिश की। अगर दो लोग एकसाथ एक छत के नीचे खुश नहीं है तो अलग होना ही बेस्ट है। जब हमें अपनी शादी को बचाने का कोई रास्ता नहीं मिला तो मैंने अलग होने का फैसला लिया। हम आधिकारिक रूप से एक- दूसरे अलग हो चुके हैं।

End Of Feed