होमलाइव टीवीcitiesशहर फोटोजअगली
खबर

Sana Khan और अनस सैयद के घर पर दी खुशियों ने दस्तक, एक्ट्रेस बनी मां बेबी बॉय को दिया जन्म

Sana Khan Blessed with Baby Boy: बुधवार को सना खान के नन्हे मेहमान का जन्म हुआ है। एक्ट्रेस अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ है।

sana khan and saiyad ansari blessed with a baby boysana khan and saiyad ansari blessed with a baby boysana khan and saiyad ansari blessed with a baby boy
sana khan and saiyad ansari blessed with a baby boy

Sana Khan Blessed with Baby Boy: टीवी एक्ट्रेस सना खान( Sana Khan) के घर खुशियों ने दस्तक दी है। बुधवार को सना खान के नन्हे मेहमान का जन्म हुआ है। एक्ट्रेस अपनी इंस्टाग्राम पोस्ट से इसकी जानकारी देते हुए बताया है कि उनके घर एक बेटे का जन्म हुआ है। इस खबर के बाद से ही सना के फैंस काफ़ी खुश नजर आ रहे हैं। सना खान ने अपने पति अनस सैयद एक साथ एक विडियो शेयर की हैं जिसमें कपल ने बताया है कि उनके घर एक नन्हा मेहमान आ गया है।बता दें कि शादी के डेढ़ साल बाद एक्ट्रेस ने बेटे को जन्म दिया है।

बिग बॉस फेम सना खान ने एक बेटे को जन्म दिया है। इसकी जानकारी कपल ने खुद दी है। इसके बाद दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि सना खान ने टीवी इंडस्ट्री को काफ़ी समय पहले ही अलविदा कह दिया था। एक्ट्रेस फिलहाल अपनी पर्सनल लाइफ एंजॉय कर रही थी।सना अपनी प्रेग्नन्सी को लेकर हर अपडेट अपनी फैंस के साथ शेयर करती रहती थी।

End Of Feed