Sana Khan ने दिखाई अपने बेटे की पहली झलक, पापा की उंगली पकड़े नजर आया राजकुमार
Sana Khan-Mufti Anas Saiyad Baby: सना खान ने फैंस को अपने बेटे की पहली झलक दिखाई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने बेटे की एक प्यारी सी विडियो शेयर की है जिसमें सना के पति मुफ्ती अनस सैयद ( Mufti Anas Saiyad) अपने बेटे का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं
sana khan mufti anas saiyad baby first pic
Sana Khan-Mufti Anas Saiyad Baby: टीवी इंडस्ट्री छोड़ चुकीं एक्ट्रेस सना खान ( Sana Khan) इन दिनों मां बनने की खुशियां एंजॉय कर रही हैं। एक्ट्रेस ने 5 जुलाई को एक प्यारे से बेटे को जन्म दिया। जिसके बाद से एक्ट्रेस काफी खुश नजर आ रही हैं। बेबी के जन्म के बाद सना ने फैंस को अपने बेटे की पहली झलक दिखाई है। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से अपने बेटे की एक प्यारी सी विडियो शेयर की है जिसमें सना के पति मुफ्ती अनस सैयद ( Mufti Anas Saiyad) अपने बेटे का हाथ पकड़े हुए नजर आ रहे हैं । तस्वीर में बेबी बेहद क्यूट नजर आ रहा है तो वहीं बेटे की टी शर्ट पर 'मम्मी और मैं' लिखा हुआ है। इसी के साथ सना ने कैप्शन डालते हुए 'माशाअल्लाह तबरकल्लाह, मेरा बेटा और मेरी जिंदगी सना खान, अलहमदुलिल्लाह।'लिखा है। इस विडियो को पहले पति अनस ने शेयर किया था उसके बाद सना ने इसे री शेयर किया है।क्लिप में देखा जा सकता है कि कपल अपने बेटे का चेहरा छिपा रहे हैं।बेबी के केवल हाथ पैर नजर आ रहे हैं।
कपल के बेटे की पहली झलक देखकर फैंस काफी खुश नजर आए और बेबी की जमकर तारीफ कर रहे हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने अपने बेटे का चेहरा छुपा रखा है इस क्लिप में केवल उनके हाथ पैर नजर आ रहे हैं।
सना खान ने लेटेस्ट इंटरव्यू में मां बनने की अपनी ख़ुशियां भी शेयर की। एक्ट्रेस ने बताया कि उनके लिए बच्चा पहली प्राथमिकता है। वह और अनस दोनों मिलकर बेबी को टाइम देंगे बाकी चीजों पर बाद में ध्यान दिया जाएगा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
TNN एंटरटेनमेंट डेस्क author
मनोरंजन जगत में हर दिन होने वाली हलचल के लिए टाइम्स नाउ नवभारत एंटरटेनमेंट के साथ जुड़िए। यहां आपको ...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited