Fauji 2: Ankita Lokhande के पति Vicky Jain ने आजमाया टीवी में अपना हाथ, लेकर आ रहे हैं Shahrukh Khan के हिट शो का पार्ट 2
Fauji 2 Vicky Jain: शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) का हिट शो जो दूरदर्शन पर आता था लोग उसे देखने के लिए घंटों टीवी के आगे बैठे रहते थे। ये शो खूब पॉपुलर हुआ था, अब संदीप सिंह इसका दूसरा पार्ट बनाने जा रहे हैं, जिसने फैंस को उत्साहित कर दिया है।
Vicky Jain Fauji 2
Fauji 2 Vicky Jain: फिल्म निर्माता संदीप सिंह( Sandeep Singh) ने अपने नए टीवी शो का ऐलान किया है। यह शो कोई और नहीं बल्कि शाहरुख खान का हिट शो 'फौजी' का पार्ट 2 है, जिसे संदीप सिंह गौहर खान( Gauhar Khan) और विक्की जैन ( Vicky Jain) के साथ बना रहे हैं। इसका ऐलान आज मंगलवार को किया गया है। आज सुबह फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने अपने ट्विटर हैंडल पर इसकी जानकारी देते हुए फैंस को हैरान कर दिया। दूरदर्शन के साथ मिलकर इस नए शो को प्रसारित किया जाएगा।
शाहरुख खान ( Shahrukh Khan ) का हिट शो जो दूरदर्शन पर आता था लोग उसे देखने के लिए घंटों टीवी के आगे बैठे रहते थे। ये शो खूब पॉपुलर हुआ था, अब संदीप सिंह इसका दूसरा पार्ट बनाने जा रहे हैं, जिसने फैंस को उत्साहित कर दिया है। फौजी 2 नाम के इस शो को गौहर खान और अंकिता लोखंडे के पति विक्की जैन को-प्राड्यूस कर रहे हैं। संदीप सिंह ने भारत के राष्ट्रीय प्रसारक दूरदर्शन के सहयोग से फौजी 2 को लेकर आ रहे हैं। शो में 12 नए कलाकार भी शामिल होंगे जिसके नाम हैं, आशीष भारद्वाज, उत्कर्ष कोहली, रुद्र सोनी, अमरदीप फोगट, अयान मनचंदा, नील सतपुड़ा, सुवंश धर, प्रियांशु राजगुरु, अमन सिंह दीप, उदित कपूर, मानसी और सुष्मिता भंडारी।
निशांत चन्द्रशेखर और अभिनव पारीक द्वारा निर्देशित, फौजी 2 दूरदर्शन पर प्रसारित होगी और हिंदी, तमिल, तेलुगु, गुजराती, पंजाबी और बंगाली में उपलब्ध होगी। फौजी 2 का निर्माण संदीप सिंह ने विक्की जैन और जफर मेहदी के साथ मिलकर किया है।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) पढ़ें हिंदी में और देखें छोटी बड़ी सभी न्यूज़ Times Now Navbharat Live TV पर। टीवी मसाला (Entertainment News) अपडेट और चुनाव (Elections) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से।
अर्चना वशिष्ठ ,पिछले दो साल से पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़ी हुई हैं । टाइम्स नाउ नवभारत से बतौर इन्टर्न सीखने के बाद इसी संस्थान में कॉपी एडिटर के तौ...और देखें
Kiara Advani स्टारर 'गेम चेंजर' की असफलता पर Urvashi Rautela ने कसा तंज !! 'डाकू महाराज' से हुई तुलना पर कही ये बात
'मेरे हसबैन्ड की बीवी' फिल्म सेट पर गिरी छत, अर्जुन कपूर-जैकी भगनानी ने भगाकर बचाई जान, 6 लोग घायल
Pooja Hegde को पसंद नहीं आई Ranbir Kapoor की 'एनिमल', बोलीं 'इसमें अल्फा मेल्स का...'
Ankita Lokhande की सासु माँ को अब देखनी है पोता-पोती की झलक, शो में विक्की जैन ने बताई बच्चा ना होने की वजह
Azaad Box office Collection Day 1: ऑडियंस को इम्प्रेस नहीं कर पाई राशा-अमन की जोड़ी, अजय देवगन स्टारर की कमाई रही निराशाजनक
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited