Sania Mirza ने MC Stan को गिफ्ट किए लाखों के जूते, रैपर ने कहा- 'तेरा घर जाएगा इसमें..'
Sania Mirza girts MC stan: मशहूर टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा ने बिग बॉस 13 के विजेता एमसी स्टैन के जुते और चश्मा गिफ्ट किया है, हालांकि इन गिफ्ट की कीमत जानकर फैंस के होश उड़ गए हैं। एमसी स्टैन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर सानिया मिर्जा का धन्यवाद किया है।
Sania Mirza and MC stan
Sania Mirza girts MC stan: इंडिया की मशहूर टेनिस प्लेयर सानिया मिर्जा अपने बड़े दिल के लिए भी पहचानी जाती हैं। बिग बॉस 16 के विनर एमसी स्टैन और सानिया मिर्जा का रिश्ता भी काफी अच्छा है। बिग बॉस का 16वां सीजन खत्न होने के बाद दोनों एक साथ फराह खान की पार्टी में भी नजर आए थे। एमसी स्टैन भी सानिया को अपनी बड़ी बहन मानते हैं, जिस वजह से वह उन्हें ‘आपा’ कहकर बुलाते हैं। एमसी स्टैन ने हाल ही में अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी शेयर कर सानिया मिर्जा का धन्यवाद किया है, दरअसल सानिया ने एमसी स्टैन के लिए जूते और चश्मे गिफ्ट किए हैं। सानिया मिर्जा के इस गिफ्ट की कीमत लाखों में है, जिस वजह से सोशल मीडिया पर भी इसकी चर्चा बनी हुई है।
‘तेरा घर जाएगा इसमें’
सानिया मिर्जा के गिफ्ट की फोटो शेयर करते हुए एमसी स्टैन ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा, 'इसमें घर जाएगा तेरा, बहुत धन्यवाद आपा'। एसमी स्टैन की ये इंस्टाग्राम स्टोरी सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल से वायरल हो रहा है और फैंस सानिया मिर्जा के इस हंबल बिहेवियर की तारीफ कर रहे हैं। फैंस को सानिया और एमसी स्टैन का बॉन्ड काफी पसंद आ रहा है। सानिया मिर्जी के दोनों गिफ्ट्स की कीमत लगभग 1.21 लाख बताई जा रही है। फैंस सोशल मीडिया पर इन गिफ्ट की कीमत जानकर हैरानी जता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 'काश मेरे पार भी कोई सानिया जैसी दोस्त होती।' इस बीच कई फैंस का मानना है कि सानिया और एमसी स्टैन का बॉन्ड बेहतरीन है।
MC Stan Instagram story
बिग बॉस 16 के विजेता एमसी स्टैन
मशहूर रैपर एमसी स्टैन ने बिग बॉस 16 की ट्रॉफी अपने नाम कर ली है। हालांकि रैपर के बिग बॉस जीतने पर कई सोशल मीडिया यूजर्स ने आपत्ति जताई थी। फैंस का मानना है कि प्रियंका चाहर चौधरी और शिव ठाकरे ट्रॉफी के असली हकदार थे।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
माधव शर्मा author
माधव शर्मा, टाइम्स नाउ नवभारत, (Timesnowhindi.com) में बतौर कॉपी राइटर जून 2022 से जुड़े हैं। इससे प...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited