तलाक तक पहुंच गया था YRKKH फेम पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे का रिश्ता, ढाई साल की शादी में जमकर मचा था क्लेश
YRKKH Fame Pankhuri Awasthy And Gautam Rode About To Part Ways: 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' एक्ट्रेस पंखुड़ी अवस्थी और एक्टर गौतम रोडे का रिश्ता तलाक तक पहुंच गया था। शादी में मचे घमासान का खुलासा खुद गौतम रोडे ने अमृता राव और आरजे अनमोल के पॉडकास्ट के दौरान किया था।
पंखुड़ी अवस्थी और गौतम रोडे का रिश्ता पहुंचा था तलाक की कगार पर
YRKKH Fame Pankhuri Awasthy And Gautam Rode About To Part Ways: टीवी की चर्चित एक्ट्रेस आरती सिंह और दीपक चौहान को लेकर खबर आई थी कि दोनों की शादी के 4 महीने बाद ही तलाक की बातें उठनी शुरू हो गई हैं। हालांकि इस मामले पर आरती सिंह ने नाराजगी भी जाहिर की थी। वहीं दूसरी ओर अब पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) और गौतम रोडे (Gautam Rode) ने खुलासा किया है कि उनकी शादी भी तलाक के कगार पर पहुंच गई थी। गौतम रोडे (Gautam Rode) ने बताया कि ढाई साल की शादी में उनकी दो से तीन बड़ी लड़ाइयां हुई थीं और एक बार को तो उन्होंने सोच भी लिया था कि रास्ते अलग कर लेने चाहिए।
यह भी पढ़ें: Gautam Rode और Pankhuri ने धूमधाम से मनाया अपने जुड़वा बच्चों का पहला जन्मदिन, देखें तस्वीरें
गौतम रोडे (Gautam Rode) और पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) ने इस बात का खुलासा आरजे अनमोल और अमृता राव के शो 'कपल ऑफ थिंग्स' में किया था। आरजे अनमोल ने गौतम रोडे और पंखुड़ी अवस्थी से बात करते हुए कहा कि मैं कई लोगों को देख चुका हूं जो लड़ाई होते ही ऑप्शन ढूंढने लगते हैं। इसपर गौतम और पंखुड़ी ने कहा कि हमारी दो-तीन ही बड़ी लड़ाइयां हुई हैं। तब एक बार सोच लिया था कि क्या ये सही है या अपने-अपने रास्ते जाएं। इसपर पंखुड़ी अवस्थी ने उन्हें कहा, "ऐसा तुमने सोचा था, मैंने नहीं। मेरे ऐसा है कि अगर आप रिश्ते में हैं तो इसपर काम करें।" वहीं गौतम रोडे ने कहा कि मेरे दिमाग में सवाल आया था और हमने इसपर चर्चा भी की थी।
गौतम रोडे (Gautam Rode) और पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) रोडे की बात पर आरजे अनमोल ने कहा, "सवाल आना बिल्कुल गलत नहीं था। आपने जो सोचा वो भी गलत नहीं है। लेकिन इस स्थिति में किस चीज ने आपको साथ रखा।" इसके जवाब में गौतम रोडे ने कहा, "देखो वो बॉन्ड मिलना बहुत मुश्किल होता है आज कल। आज के जमाने में रिश्ता ढूंढना बहुत मुश्किल है। हमें लगता है कि वो बॉन्ड हमें दूसरे में मिल जाएगा, लेकिन ऐसा नहीं होता।"
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |
End of Article
आशना मलिक author
आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी ह...और देखें
End Of Feed
© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited