Saubhagyavati Bhava 2 promo: धीरज धूपर को विलेन के रोल में देखकर फैंस हुए हैरान, इस दिन शो होगा ऑनएयर
Saubhagyavati Bhava 2 promo: धीरज धपूर और अमनदीप सिद्धू का शो सौभाग्यवती भव 2 का प्रोमो सामने आ चुका है। शो में धीरज निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं। एक्टर के नए अंदाज में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। शो इस महीने की 26 तारीक को ऑनएयर होगा।
Saubhagyavati Bhava 2 (credit pic: instagram)
Saubhagyavati Bhava 2 promo: स्टार भारत के मोस्टअवेटेड शो सौभाग्यवती भव 2 को लेकर बज बना हुआ है। शो में धीरज धूपर, अमनदीप संधू और करणवीर बोहरा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर कर दिया है। प्रोमो में धीरज धपूर को निगेटिव अवतार में दिखाया गया है। इस शो को लेकर एक्टर काफी एक्साइटेड है। पहली बार धीरज किसी शो में निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं। एक्टर को नए अवतार में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है।
शो में धीरज राघव नाम के अमीर बिजनेसमैन का किरदार निभा रहे हैं। उसकी लाइफ में पैसा और पॉवर सबकुछ है। राघव को एक लड़की से प्यार हो जाता है। वो उससे शादी कर लेता है। राघव एक पोजेसिव और कंट्रोल करने वाला पति है। प्रोमो के आखिर में करणवीर बोहर राघव के कैरेक्टर के बारे में बताते हुए नजर आते हैं।
धीरज धूपर ने शेयर किया सौभाग्यवती भव 2 का प्रोमो
प्रोमो को शेयर करते हुए धीरज ने लिखा, खेल कोई भी हो, नियम और शर्तें तो राघव की होंगी। देखिए 26 सितंबर से सौभाग्यवती भव 2 हर रात 10 बजे सोमवार से शनिवार। इसका पहला सीजन काफी धमाकेदार रहा था। सौभाग्यवती भव में करणवीर बोहरा और सृति झा मुख्य भूमिका में थे। शो साल 2011 में ऑनएयर हुआ था। शो में करणवीर ने विराज डोबरियाल का रोल प्ले किया था। एक्टर ने अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस शो ने एक्टर को अलग पहचान दिलाई। शो में सृति ने जाह्नवी नाम का कैरेक्टर प्ले किया था। इस शो ने सृति को घर-घर में पहचान दिलाई थी।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited