Saubhagyavati Bhava 2 promo: धीरज धूपर को विलेन के रोल में देखकर फैंस हुए हैरान, इस दिन शो होगा ऑनएयर

Saubhagyavati Bhava 2 promo: धीरज धपूर और अमनदीप सिद्धू का शो सौभाग्यवती भव 2 का प्रोमो सामने आ चुका है। शो में धीरज निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं। एक्टर के नए अंदाज में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड हैं। शो इस महीने की 26 तारीक को ऑनएयर होगा।

Saubhagyavati Bhava 2 (credit pic: instagram)

Saubhagyavati Bhava 2 promo: स्टार भारत के मोस्टअवेटेड शो सौभाग्यवती भव 2 को लेकर बज बना हुआ है। शो में धीरज धूपर, अमनदीप संधू और करणवीर बोहरा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। मेकर्स ने शो का प्रोमो शेयर कर दिया है। प्रोमो में धीरज धपूर को निगेटिव अवतार में दिखाया गया है। इस शो को लेकर एक्टर काफी एक्साइटेड है। पहली बार धीरज किसी शो में निगेटिव रोल प्ले कर रहे हैं। एक्टर को नए अवतार में देखने के लिए फैंस काफी एक्साइटेड है।

शो में धीरज राघव नाम के अमीर बिजनेसमैन का किरदार निभा रहे हैं। उसकी लाइफ में पैसा और पॉवर सबकुछ है। राघव को एक लड़की से प्यार हो जाता है। वो उससे शादी कर लेता है। राघव एक पोजेसिव और कंट्रोल करने वाला पति है। प्रोमो के आखिर में करणवीर बोहर राघव के कैरेक्टर के बारे में बताते हुए नजर आते हैं।

धीरज धूपर ने शेयर किया सौभाग्यवती भव 2 का प्रोमो

End Of Feed