Exclusive! Saumya Tandon ने बिग बॉस का ऑफर ठुकराने की बताई वजह, कहा- 'अब OTT करना चाहती हूं..

Saumya Tandon : सौम्या टंडन को चैंपियंस ऑफ चेंज मध्य प्रदेश अवार्ड से सम्मानित किया है टेली टॉक के साथ विशेष बातचीत में सौम्या ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए अपने करियर के बारे में खुलकर बात की साथ ही यह भी बताया कि उन्हें आगे किस तरह के प्रोजेक्ट में काम करना हैं। आइए जानते हैं सौम्या ने क्या कहा।

Saumya Tandon Exclusive News

Saumya Tandon : भाभी जी घर पर हैं फेम एक्ट्रेस सौम्या टंडन ( Saumya Tandon ) को हाल ही में मध्य प्रदेश के राज्यपाल श्री मंगूभाई सी पटेल ने चैंपियंस ऑफ चेंज मध्य प्रदेश अवार्ड से सम्मानित किया है। इस उपलब्धि को एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर किया है। टेली टॉक के साथ विशेष बातचीत में सौम्या ने अपनी खुशी का इजहार किया और अपने करियर को लेकर खुलकर बात की साथ ही यह भी बताया कि उन्हें आगे किस तरह के प्रोजेक्ट में काम करना हैं। आइए जानते हैं सौम्या ने क्या कहा।

टीवी एक्ट्रेस सौम्या टंडन लम्बे समय से छोटे पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा बिखेर रही हैं। उन्होंने अपने करियर में कई टीवी सीरियल जैसे भाभी जी घर पर हैं, ऐसा देश है मेरा में काम किया है। इसी कड़ी में एक्ट्रेस सौम्या टंडन को मध्यप्रदेश सरकार ने सम्मानित किया और उन्हें प्रदेश का नाम रोशन करने के लिए ढेर सारी बधाई भी थी। सौम्या ने अपनी खुशी का इजहार करते हुए बताया कि सरकार से यह सम्मान पाकर मैं बहुत खुश हुं, मैं भोपाल में पली बढ़ी हुं और मुझे गर्व है कि इतने छोटे से शहर से होकर मैं इतने बड़े मुकाम पर पहुँची हुं। सौम्या आगे कहती हैं कि मैं आगे और अच्छा काम करुंगी और अपने राज्य का नाम रोशन करूँगी।

अपकमिंग प्रोजेक्ट के बारे में बात करते हुए सौम्या ने बताया कि मैं फिर से वह बोरिंग डेली सोप नहीं करना चाहती। मैं किसी नए किरदार की तलाश में हूं जो मुझे अच्छा मौका दें। मैं ओटीटी पर काम करना चाहूंगी ताकि अपने करियर ग्राफ को आगे बढ़ा सकूँ।

End Of Feed