ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रहीं Hina Khan से मिलने पहुंचे Shaheer Sheikh, बर्थडे पर फोटोज शेयर कर लुटाया प्यार

Shaheer Sheikh Showers Love On Hina Khan On Her Birthday: टीवी के मशहूर एक्टर शहीर शेख ने अपने अंदाज से लोगों का खूब दिल जीता है। बीते दिन वो अपना कीमती वक्त निकालकर अपनी बेस्ट फ्रेंड हिना खान से मिलने पहुंचे। शहीर शेख ने हिना खान के साथ फोटोज भी शेयर कीं।

हिना खान से मिलने पहुंचे शहीर शेख

Shaheer Sheikh Showers Love On Hina Khan On Her Birthday: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस हिना खान ने लोगों के दिलों-दिमाग में खूब जगह बनाई है। हिना खान को थर्ड स्टेज ब्रेस्ट कैंसर हुआ है, लेकिन एक्ट्रेस बीमारी में भी अपने काम से पीछे नहीं हट रही हैं। हिना खान का जज्बा देख लोग भी उन्हें सलाम करते हैं। बीते दिन हिना खान का 37वां जन्मदिन था और इस खास मौके पर फैंस से लेकर सितारों तक ने हिना खान (Hina Khan) को ढेर सारी बधाइयां दीं। वहीं 'महाभारत' के अर्जुन यानी शहीर शेख (Shaheer Sheikh) अपना कीमती वक्त निकालकर बर्थडे पर हिना खान से मिलने पहुंचे। उन्होंने हिना खान के साथ फोटोज भी शेयर कीं, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं।

शहीर शेख (Shaheer Sheikh) अपनी पोस्ट में हिना खान (Hina Khan) के साथ सेल्फी लेते नजर आए। तस्वीर में दोनों के चेहरे पर बड़ी सी मुस्कान नजर आई। हिना खान के साथ फोटो शेयर करते हुए शहीर शेख ने लिखा, "दुनिया को अब पता है कि मैं हमेशा क्या करता हूं। तुम एक ताकतवर लड़की हो, लेकिन तुम बहुत ज्यादा मजाकिया और अच्छी इंसान भी हो, जिसे मैं जानता हूं। जिंदगी एक पार्टी की तरह हो जाती है, जब हम साथ में होते हैं। मेरी बेस्टी को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।" शहीर शेख की पोस्ट पर हिना खान ने भी रिप्लाई दिया।

End Of Feed