बेटे Zain Kapoor संग IPL मैच देखने पहुंचे Shahid Kapoor, फैंस बोले 'ये मम्मी की तरह क्यूट...'

Shahid at IPL match with Son Zain: बॉलीवुड कलाकार शाहिद कपूर बीती रात अपने बेटे जेन कपूर के साथ आईपीएल मैच देखने के लिए पहुंचे थे। शाहिद कपूर अपने बेटे को मीडिया से दूर रखते हैं, जिस कारण जेन की तस्वीरें इंटरनेट पर काफी वायरल हो रही हैं। लोग जेन को क्यूट बॉय कहकर बुला रहे हैं।

बेटे Zain Kapoor संग IPL मैच देखने पहुंचे Shahid Kapoor

Shahid at IPL match with Son Zain: बॉलीवुड कलाकार शाहिद कपूर अपने बच्चों को मीडिया की लाइमलाइट से दूर रखना पसंद करते हैं। शाहिद कपूर चाहते हैं कि उनके बच्चे नॉर्मल लाइफ पाएं, जिस कारण वो मीडिया से उन्हें छुपाकर रखते हैं। हालांकि बीती रात शाहिद कपूर अपने बेटे जेन कपूर के साथ आईपीएल 2023 मैच देखने के लिए पहुंचे थे, जहां से सामने आई दोनों की फोटो इंटरनेट पर आग की तरह फैल रही है। शाहिद कपूर के साहबजादे तस्वीर में बेहद क्यूट नजर आ रहे हैं, जिस कारण लोग जेन पर जमकर प्यार बरसा रहे हैं।

जेन को मैच दिखाने के लिए पहुंचे शाहिद कपूर

End Of Feed