TMKOC: शैलेश लोढ़ा ने जीता असित मोदी के खिलाफ केस, बोले- सच्चाई की जीत हुई

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शैलेश लोढ़ा ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ बकाया पैसे नहीं देने का केस किया था। एक्टर ने इस साल मई महीने में केस किया था। एक्टर असित के खिलाफ केस जीत गए है। उन्होंने कहा कि मैं मुझे खुशी है कि सच्चाई की जीत हुई।

Shailesh Lodha and Asit Modi (credit pic: instagram)

Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) को घर-घर में पहचान मिली। शो में शैलेश तारक मेहता का किरदार निभाते थे। पिछले कुछ समय से शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) और शैलेश के खिलाफ अनबन चल रही है। एक्टर ने 14 साल बाद इस शो को पिछले साल छोड़ दिया था। एक्टर ने शो के मेकर पर बकाया पैसे नहीं देने का आरोप लगाते हुए केस किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, शैलेश ये केस जीत चुके हैं। एक्टर अपनी इस जीत से बेहद खुश है।

संबंधित खबरें

ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott 2: एल्विश यादव ने खोली मनीषा रानी की पोल, बोले-रियल लाइफ में तुम में इतना बड़प्पन नहीं है...

संबंधित खबरें

ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी के खिलाफ बकाया पैसे नहीं देने के लिए इस साल मई महीने में केस किया था। एक्टर ने अपने साल भर के बकाया भुगतान के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में कॉन्टेंट किया था।

संबंधित खबरें
End Of Feed