TMKOC: शैलेश लोढ़ा ने जीता असित मोदी के खिलाफ केस, बोले- सच्चाई की जीत हुई
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शैलेश लोढ़ा ने शो के प्रोड्यूसर असित मोदी के खिलाफ बकाया पैसे नहीं देने का केस किया था। एक्टर ने इस साल मई महीने में केस किया था। एक्टर असित के खिलाफ केस जीत गए है। उन्होंने कहा कि मैं मुझे खुशी है कि सच्चाई की जीत हुई।
Shailesh Lodha and Asit Modi (credit pic: instagram)
Tarak Mehta Ka Ooltah Chashmah: शो तारक मेहता का उल्टा चश्मा से शैलेश लोढ़ा (Shailesh Lodha) को घर-घर में पहचान मिली। शो में शैलेश तारक मेहता का किरदार निभाते थे। पिछले कुछ समय से शो के प्रोड्यूसर असित मोदी (Asit Modi) और शैलेश के खिलाफ अनबन चल रही है। एक्टर ने 14 साल बाद इस शो को पिछले साल छोड़ दिया था। एक्टर ने शो के मेकर पर बकाया पैसे नहीं देने का आरोप लगाते हुए केस किया था। रिपोर्ट्स के अनुसार, शैलेश ये केस जीत चुके हैं। एक्टर अपनी इस जीत से बेहद खुश है।
ये भी पढ़ें- Bigg Boss Ott 2: एल्विश यादव ने खोली मनीषा रानी की पोल, बोले-रियल लाइफ में तुम में इतना बड़प्पन नहीं है...
ईटाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, शैलेश लोढ़ा ने असित मोदी के खिलाफ बकाया पैसे नहीं देने के लिए इस साल मई महीने में केस किया था। एक्टर ने अपने साल भर के बकाया भुगतान के लिए नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल में कॉन्टेंट किया था।
शैलेश ने असित के खिलाफ जीता केस
दिवाला दिवालियपन संहिता की धारा 9 के तहत मामले को लेकर वर्चुअल हियरिंग चल रही थी। इस मामले को दोनों पक्षकारों की सहमती की शर्तों के अनुसार सैटलडाउउन किया गया है। असित शैलेश को 1,05, 84,000 रुपये का डिमांड ड्राफ्ट देंगे। शैलेश ने कहा कि वो इस फैसले से खुश है। इसके लिए एनसीएलटी के आभारी रहेंगे। उन्होंने आगे कहा कि ये लड़ाई कभी पैसे की नहीं थी। ये लड़ाई न्याय और आत्मसम्मान की थी। मुझे खुशी है कि सच्चाई की जीत हुई।
शैलेश ने बताया कि उनकी वजह से एक अन्य एक्टर को भी उनके बकाया पैसे मिल गए। प्रोडक्शन ने उन्हें कॉल कर बकाया पैसे देने के लिए बुलाया था। मैं उनका नाम नहीं लूंगा। उन्होंने मुझे फोन कर थैंक्यू कहा।
देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) की खबरों के लिए जुड़े रहे Timesnowhindi.com से | आज की ताजा खबरों (Latest Hindi News) के लिए Subscribe करें टाइम्स नाउ नवभारत YouTube चैनल
End of Article
प्रियंका झा author
मेरा नाम प्रियंका झा है। मैं टाइम्स नाऊ नवभारत में बतौर सीनियर कॉपी राइटर साल 2022 से जुड़ी हुई हूं।...और देखें
End Of Feed
© 2024 Bennett, Coleman & Company Limited