Shaka Laka Boom Boom एक्टर किंशुक वैद्य की हुई सगाई, इस खूबसूरत हसीना संग जल्द लेंगे सात फेरे

Shaka Laka Boom Boom Actor Kinshuk Vaidya Gets Engaged: टीवी पर 'शका लका बूम बूम' में संजू बनकर सबका दिल जीतने वाले किंशुक वैद्य सगाई के बंधन में बंध चुके हैं। उन्होंने कोरियोग्राफर दीक्षा नागपाल संग सगाई की है, जिससे जुड़ी तस्वीरें और वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं।

किंशुक वैद्य ने की सगाई

किंशुक वैद्य ने की सगाई

Shaka Laka Boom Boom Actor Kinshuk Vaidya Gets Engaged: टीवी के चर्चित एक्टर किंशुक वैद्य ने बाली उमरिया में 'शका लका बूम बूम' से तो सबका मनोरंजन किया ही था। इसके बाद भी उन्होंने 'एक रिश्ता साझेदारी का', 'कर्णसंगिनी', 'वो तो है अलबेला' जैसे कई टीवी शोज से लोगों के दिलों में जगह बनाई। किंशुक वैद्य (Kinshuk Vaidya) की एक्टिंग से हर कोई वाकिफ है और लोगों द्वारा उन्हें खूब पसंद भी किया जाता है। लेकिन हाल ही में वह अपने काम के लिए नहीं बल्कि अपनी निजी जिंदगी के लिए चर्चा में आ गए हैं। दरअसल, किंशुक वैद्य की सगाई हो चुकी है। उन्होंने कोरियोग्राफर दीक्षा नागपाल (Diiksha Nagpal) संग सगाई की है और इसकी तस्वीरें व वीडियो भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं।

यह भी पढ़ें: Anupama Promo अनुज-आध्या को मिलवाकर मौत के द्वार चली जाएगी अनुपमा क्या एक होने से पहले ही बिखर जाएगा परिवार

किंशुक वैद्य (Kinshuk Vaidya)ने सगाई की तस्वीर अपने इंस्टाग्राम एकाउंट से साझा की, जिसमें वह और दीक्षा नागपाल (Diiksha Nagpal) ट्विनिंग करते नजर आए। जहां किंशुक वैद्य ने नीले रंग की शेरवानी पहनी हुई थी तो वहीं दूसरी ओर दीक्षा नागपाल ने भी नीली रंग की साड़ी पहनी थी, जिसमें उनका लुक कमाल का लगा। किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें एक्टर घुटने पर बैठकर अपनी होने वाली दुल्हनिया को अंगूठी पहनाते नजर आए।

किंशुक वैद्य (Kinshuk Vaidya)और दीक्षा नागपाल (Diiksha Nagpal) की ये तस्वीर और वीडियो सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रही हैं। साथ ही फैंस व टीवी सितारे उन्हें जमकर बधाइयां भी दे रहे हैं। दिशा परमार ने फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा, "वाह, बधाई हो।" शाहीर शेख ने कमेंट किया, "बधाई हो मेरे भाई।" उनके अलावा हिबा नवाब, राची शर्मा, वैष्णवी गणात्रा और सुनैना फौजदार जैसे सितारों ने भी किंशुक वैद्य और दीक्षा नागपाल को जमकर बधाईयां दीं।

देश और दुनिया की ताजा ख़बरें (Hindi News) अब हिंदी में पढ़ें | टीवी मसाला (entertainment News) और बजट 2024 (Union Budget 2024) की ताजा समाचार के लिए जुड़े रहे Times Now Navbharat से |

आशना मलिक author

आशना मलिक, टाइम्स नाउ नवभारत (Timesnowhindi.com) में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर 3 अगस्त, 2023 से जुड़ी हैं। इससे पहले उन्होंने इंडिया डॉट कॉम प्राइवेट लिम...और देखें

End of Article

© 2025 Bennett, Coleman & Company Limited